बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NIOS से डीएलएड की डिग्री प्राथमिक शिक्षक नियोजन में मान्य नहीं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

NIOS से डीएलएड की डिग्री प्राथमिक शिक्षक नियोजन में मान्य नहीं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

PATNA: प्राथमिक शिक्षक नियोजन में एनआइओएस की ओर से डीएलएड करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को झटका लगा है। NIOS द्वारा संचालित डीएलएड प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की मान्यता प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के लिए मान्य नहीं होगी। बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एनसीईटी की ओर से प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन दो वर्ष के लिए मान्य है। लेकिन एनआइओएस की ओर से इस कोर्स की समय सीमा 18 महीने है। जिसके कारण ये डिग्री मान्य नहीं है।

बता दें कि बिहार में प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग (एनआईओएस) से डीएलएड करने वाले आवेदन नहीं कर सकेंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन को पत्र भेजकर इस बाबत स्पष्ट किया है कि 18 माह का डीएलएड कोर्स प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति की न्यूनतम योग्यता में शामिल नहीं है।


Suggested News