बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णिया में क्राइम व युवाओं में नशे की लत को लेकर निरंजन कुशवाहा ने जतायी चिंता, DSP को दिया ज्ञापन

पूर्णिया में क्राइम व युवाओं में नशे की लत को लेकर निरंजन कुशवाहा ने जतायी चिंता, DSP को दिया ज्ञापन

पूर्णिया. शहर में बढ़ते अपराध, आये दिन लूटपाट, छीनछाड़, युवाओं एवं बच्चों में ड्रग्स जैसे नशा की लत लगना एवं गुलाबबाग में बालाजी बीज दुकान में पिछले दिनों हुए दिन दहाड़े डकैती की घटना पर समाजसेवी सह विक्रेता संघ के अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने चिंता जाहिर की है। इस सम्बंध में उन्होंने ने पूर्णिया पुलिस उपाधीक्षक को एक ज्ञापन भी सोंपा है।

कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के घटना से शहर के आमजनों एवं खासकर व्यपारिक वर्गों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। उन्होंने पूर्णियाँ सदर पुलिस उपाधीक्षक एस के सरोज से आग्रह किया कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल को तोड़ने के लिए एवं व्यपारिक गतिविधियों वाले इलाके समुचित सुरक्षा बल का प्रबंध की जाय।

इस पर पुलिस उपाधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि जल्द अपराधी सलाखों पीछे होगा। बमबम चौधरी, भरत भगत, अंसार अंसारी, गौरीशंकर दरवे, राजू शर्मा, अभिनव आनंद साथ थे।

Suggested News