बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार राज्य खुदरा बीज के अध्यक्ष व समाजसेवी निरंजन कुशवाहा ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन, बड़ी खंख्या में जुटे रोजेदार

बिहार राज्य खुदरा बीज के अध्यक्ष व समाजसेवी निरंजन कुशवाहा ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन, बड़ी खंख्या में जुटे रोजेदार

PURNIA : बिहार राज्य खुदरा बीज,उर्वरक एवं कीटनाशक दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं  शहर के जाने-माने समाज सेवी निरंजन कुशवाहा के सौजन्य से गुलाबबाग में दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने भागीदारी निभाकर गंगा जमूनी तहजीब की झलक पेश की. दावत-ए- इफ्तार के इस आयोजन में सियासी पार्टियों के कई बड़े नेता भी शामिल हुए. इस अवसर पर समाजसेवी निरंजन कुशवाहा ने सबसे गले मिल कर माहे रमजान महीने का बधाई देते हुए समाज में भाईचारा एवं अमन चैन की दुआ मांगी.

 इस मौके पर समाजसेवी निरंजन कुशवाहा ने कहा कि दावत-ए-इफ्तार भाईचारा का संदेश देता है. श्री कुशवाहा ने कहा कि रोजेदार का एहतराम करना एक बहुत बड़ा नेकी का कार्य होता है. रमजान के महीने मे अल्लाह तआला नेकियों का बदला एक से सत्तर गुना बढ़ा देता है. यह महिना रमजान का पवित्र महिना है. गुलाबबाग के पोलो ग्राउंड सरस्वती विद्या मंदिर रोड स्थित अपने आवास पर श्री कुशवाहा ने सभी आगन्तुकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उनके अग्रज नवीन कुशवाहा भी इस मौके पर मौजूद थे. ठीक निर्धारित समय पर रोजेदारों ने रोजा खोला. इस दौरान सभी लोगों ने पारंपरिक भोजन खजूर, चना, पकौड़ी सहित कई प्रकार के फलों का आहार ग्रहण किया.

 इस अवसर पर कसबा के कांग्रेस विधायक आफाक आलम,भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा प्रवक्ता अनंत भारती, माले नेता मो. इस्लामुद्दीन, यमुना प्रसाद मुर्मू, वरिष्ठ नेता वैश खान, पैक्स अध्यक्ष अमीन अख्तर, सच्चिदानंद मेहता, युगल मेहता, राजद सावन मेहता, अजय भारती,  रंजन कुशवाहा, काँग्रेस नेता मो.मारूफ, वसीम अकरम, भरत भगत, राजेन्द्र विश्वास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

Suggested News