निशिकांत ने एक साथ बोला मां-बेटे पर हमला, राहुल से पूछा -अविश्वास प्रस्ताव पर बोले नहीं, लेट से सोकर उठे थे क्या? सोनिया पर कसा तंज, बेटे को सेट और दामाद को भेंट करने मे जुटी हैंं

NEW DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जहां गौरव गोगोई ने बहस की शुरूआत की और सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं सरकार की तरफ बहस में सबसे पहले पहले गोड्डा के सांसद निशिकांद दुबे ने मोर्चा संभाला। उन्होंने भाषण की शुरुआत के साथ ही राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया। सांसद ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास दो ही काम है पहला बेटे को सेट करना है और दूसरा दामाद को भेंट करना है। जिसको लेकर सत्ताधारियों सदस्यों ने जमकर ठहाके लगाए।
राहुल गांधी की लगाई क्लास
निशिकांत दुबे यहीं पर नहीं रूके उन्होंने राहुल गांधी पर पहले चुटकी लेते हुए कहा कि कि हम पहले सुन रहे थे कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए राहुल गांधी आएंगे, लेकिन वह नहीं आए. शायद देर से उठे होंगे। इसके बाद वह राहुल गांधी की संसद में वापसी को लेकर कहा कि हमें बताएं कि वह गए कब थे। पिछली बार बजट सत्र था, तो वह सदन में मौजूद थे, उसके बाद मानसून सत्र है तो भी वह सदन में मौजूद हैं। जहां तक उनके सजा की बात है तो अभी कोर्ट ने सिर्फ स्टे लगाया है, फैसला नहीं सुनाया है।
सावरकर नहीं सकते है
निशिकांत दुबे यहीं पर नहीं रूके। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते है कि वह मोदी से माफी नहीं मांगेगे। आखिर क्यों मांगेगे माफी, मोदी तो छोटी जात है, ओबीसी है, वह बड़े है, क्यों माफी मांगेगे। वह कहते हैं कि वह सावरकर नहीं है, सच्चाई यह है कि वह सावरकर हो भी नहीं सकते है, क्योंकि सावरकर ने अपनी जिंदगी के 28 साल जेल की कोठरी में बिताए हैं।
सीपीएम को बताया राष्ट्रविरोधी पार्टी
निशिकांत दुबे ने कहा कि पूर्व सीपीएम प्रमुख प्रकाश करात ने सिंघम के साथ कई ईमेल का आदान-प्रदान किया था.य मैं उन्हें रिकॉर्ड पर रख सकता हूं. सीपीएम एक राष्ट्रविरोधी पार्टी है.