बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश मंत्रिमंडल में होगी यादवों की भरमार, भूमिहार- कुर्मी नहीं होगा बड़ा हिस्सेदार, दलितों पर सब लगा रहे दांव

नीतीश मंत्रिमंडल में होगी यादवों की भरमार, भूमिहार- कुर्मी नहीं होगा बड़ा हिस्सेदार, दलितों पर सब लगा रहे दांव

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं. अनुमान है कि 31 लोगों को मंत्री पद किस शपथ दिलाई जाएगी. राजद की ओर से सबसे ज्यादा 16 जबकि जदयू के 11 मंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं कांग्रेस के 2 तथा हम से एक और निर्दलीय एक विधायक को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. हालांकि सभी दलों ने मंत्री बनाए जाने वाले लोगों की संभावित सूची जातीय समीकरण का भी ध्यान रखा है. 

सूत्रों की मानें तो नीतीश मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा 7 यादव बिरादरी के मंत्री होंगे. इसमें 6 राजद कोटे से यादव मंत्री हो सकते हैं जबकि 1 जदयू का यादव मंत्री होगा. वहीं जातीय समीकरण में सभी दलों ने दलित समुदाय को भी विशेष तरजीह दी है. दलित समाज से 6 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसमें राजद तथा जदयू से 2 – 2 दलित मंत्री जबकि हम और कांगेस से 1-1 दलित को मंत्री बनाने की संभावित सूची में शामिल किया गया है. वहीं राजपूत समाज से 3 मंत्री बनेंगे. इनमें राजद और जदयू से 1-1 जबकि एक निर्दलीय राजपूत होगा. वहीं भूमिहार जाति से 2 मंत्री बनेंगे जिसमें राजद और जदयू दोनों 1-1 को मंत्री बना सकती है. कुशवाहा समाज से भी 2 मंत्री होंगे. इसके आलावा कुर्मी से 1, अतिपिछड़ा से 3, सहनी से 1 और अल्पसंख्यक यानी मुस्लिम समुदाय से 4 मंत्री बनाये जा सकते हैं. ब्राह्मण कोटे से सिर्फ एक मंत्री जदयू की ओर से बनाया जा सकता है. 


मंत्री बनने वाली राजद की संभावित सूची में जाति समीकरण देखें तो तेज प्रताप यादव- यादव, आलोक मेहता- कुशवाहा, अनिता देवी- नोनिया – अति पिछड़ा, सुरेंद्र यादव-यादव, चंद्रशेखर- यादव, ललित यादव- यादव, भाई वीरेंद्र- यादव, रामानंद यादव, यादव, सुधाकर सिंह- राजपूत, कुमार- सर्वजीत- दलित पासवान, सुरेंद्र राम- दलित, शमीम अहमद, शहनवाज अल्पसंख्यक, भारत भूषण मंडल- अति पिछड़ा, समीर महासेठ- बनिया, कार्तिक सिंह – भूमिहार हैं. 

वहीं जदयू कोटे से विजय चौधरी- भूमिहार, बिजेंद्र यादव-यादव, अशोक चौधरी- दलित, शीला मंडल- अति पिछड़ा, श्रवण कुमार- कुर्मी, संजय झा- ब्राह्मण, लेशी सिंह- राजपूत, जमा खान- अल्पसंख्यक, जयंत राज- कोयरी (कुशवाहा), मदन सहनी- सहनी, सुनील कुमार- दलित हैं. 

कांग्रेस में अफाक आलम – अल्पसंख्यक और मुरारी गौतम- दलित हैं जबकि हम के संतोष सुमन- दलित हैं. वहीं सुमित कुमार सिंह- राजपूत हैं. वहीं मंत्रिमंडल में 3 महिलाओं को जगह मिलने की संभावना है. 


Suggested News