बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार ने दो IAS अफसरों को दिया अतिरिक्त प्रभार, राज्यपाल से खेल विभाग की मंजूरी मिलने के बाद अफसरों की हुई पोस्टिंग

नीतीश सरकार ने दो IAS अफसरों को दिया अतिरिक्त प्रभार, राज्यपाल से खेल विभाग की मंजूरी मिलने के बाद अफसरों की हुई पोस्टिंग

PATNA: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है. राज्यपाल ने आज ही खेल विभाग के गठन की मंजूरी दी है. इसके बाद सरकार ने खेल विभाग में अधिकारियों की तैनाती कर दी है. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी. राजेन्दर को खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं ब्रेडा के एमडी महेन्द्र कुमार को खेल निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

खेल विभाग के गठन के बाद अब कुल 45 विभाग होंगे. खेल विभाग को आवंटित काम में खेल-कूद के विकास से संबंधित सभी कार्य, खिलाड़ियों के कल्याण से संबंधित सभी कार्य, खेल-कूद से संबंधित आधारभूत संरचना से संबंधित सभी कार्य, खेल-कूद विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कार्य, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, सरकार के पदाधिकारियों/कर्मियों के लिए गठित खेल से संबंधित संस्थाएं, खेल से संबंधित राज्य सरकार द्वारा गठित सभी संस्थाएं, विभाग से संबंधित अधिनियमों का प्रशासनिक प्रभार, विभागीय भवनों का प्रशासनिक प्रभार, विभाग के अन्तर्गत नियोजित पदाधिकारियों/कर्मचारियों की नियुक्ति का विनियमन एवं उनकी सेवा शर्त आदि का निर्धारण एवं प्रशासनिक नियंत्रण शामिल है. 

Suggested News