बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार ने 'शिक्षा' विभाग को दी सबसे अधिक राशि, बड़े बजट आकार वाले 10 डिपार्टमेंट कौन-कौन हैं, उन्हें कितनी राशि दी गई...जानें.....

नीतीश सरकार ने 'शिक्षा' विभाग को दी सबसे अधिक राशि, बड़े बजट आकार वाले 10 डिपार्टमेंट कौन-कौन हैं, उन्हें कितनी राशि दी गई...जानें.....

पटनाः नीतीश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट पेश किया है. डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विधानमंडल के दोनों सदनों में बजट पेश किया. इस बार बजट का आकार 278725.72 करोड़ का है. इस बार का बजट आकार पिछली बार से 16840.32 करोड़ रू अधिक है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 261885.40 करोड़ का बजट पेश किया गया था. इस बार के बजट में सबसे अधिक शिक्षा विभाग को राशि अलॉट किया गया है. शिक्षा पर कुल बजट का 22.20 फीसदी राशि खर्च की जानी है. 

बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने जो बजट पेश किया है, उसमें सबसे अधिक राशि शिक्षा विभाग को दी गई है. शिक्षा का बजट 22200.35 करोड़ रू है जो कुल बजट का 22.20 फीसदी है. दस सबसे भारी विभाग की बात करें तो शिक्षा विभाग पहले नंबर पर है, वहीं ग्रामीण विकास विभाग दूसरे नंबर पर है. इस विभाग का कुल बजट 13840 करोड़ रू जो 13.84 फीसदी है. वहीं समाज कल्याण विभाग का 8191.79 करोड़ 8.19 फीसदी, ग्रामीण कार्य विभाग- 7409.13 करोड़, 7.41 फीसदी, स्वास्थ्य विभाग- 7117.56 करोड़ 7.12 फीसदी, नगर विकास विभाग 6066.17 करोड़ 6.07 फीसदी,पथ निर्माण विभाग-4194 करोड़, 4.19 फीसदी, जल संसाधन विभाग- 3232.63 करोड़ 3.23 फीसदी, कृषि विभाग- 2782 करोड़ 2.78 फीसदी, पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग -1878.53 करोड़ 1.88 फीसदी राशि दी गई है. वहीं अन्य विभागों का कुल बजट 23087 करोड़ है जो कुल बजट का 23.09 फीसदी राशि है. 

Suggested News