LATEST NEWS

बिहार के कोरोना के मामले सामने आने के बाद एक्शन में नीतीश सरकार, स्वास्थ्य विभाग की बुलाई गई अहम बैठक

बिहार के कोरोना के मामले सामने आने के बाद एक्शन में नीतीश सरकार, स्वास्थ्य विभाग की बुलाई गई अहम बैठक

PATNA : बिहार में बीते गुरूवार को कोरोना के दो मामले सामने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है। न सिर्फ सभी जिलों में बीमारी को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। बल्कि आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सहित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। 

बता दें कि राजधानी पटना में लंबे समय के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की पहचान हुई है. एक मरीज केरल की यात्रा करके लौटा है जबकि दूसरा संक्रमित असम की यात्रा करके लौटा है. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मरीज को होम आइसोलेशन में रहने का परामर्श दे दिया गया है

Editor's Picks