मां सीता के भव्य मंदिर के निर्माण पर मुकर गई नीतीश सरकार, जगतगुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य ने लगा दिया बड़ा आरोप

SITAMADHI : सीतामढ़ी में जानकी नवमी को लेकर श्रीराम कथा कहने पहुंचे विश्व के सुप्रसिद्ध श्री राम कथा वाचक श्रीतुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण कवि कुलरत्न जगतगुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य ने कथा मंच से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा की सोमवार को दूसरे दिन श्रीराम कथा से पूर्व उन्होंने कहा कि अयोध्या की तरह मां सीता के प्राकट्य स्थली पर उनके भव्य मंदिर का निर्माण हो।जगत गुरु ने कहा की राम मंदिर बन रहा है उसमे मेरी क्या भूमिका है पूरा विश्व जनता है। 14 से 20 जनवरी तक रामलाल अपने गर्भ गृह में पधार जायेगे।
इस दौरान जगतगुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लेने पहुंचे भाजपा के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को आशीर्वाद देते हुए उन्हें आगे कैबिनेट मंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री को संबोधित करते हुए कहा की मां सीता की धरती पर मैं 2010 से आ रहा हूं। जब नीतीश बाबू ने भाजपा के समर्थन से सरकार बनाए थे। तब मेरे कहने पर उन्होंने 125 करोड़ की घोषणा किए थे। लेकिन तेजस्वी बाबू के साथ जाने के बाद उन्होंने क्या किया वे ही जाने, अब आपसे अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर 2024 में देश में भाजपा की सरकार बनेगी, सीता की धरती का विकास होगा।
2026 का करें इंतजार
कथा स्थल पर जगतगुरु के साथ पहुंचे केंदीय राज्य मंत्री द्वारा आसन ग्रहण के बाद जगतगुरु फूल माला पहना उनका आशीर्वाद लिया गया। वही कथा मंच से घोषणा करते हुए केंदीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा की मां सीता के धरती का करोड़ों की लागत से इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। अगर हम सब मिल कर जमीन देते है तो केंद्र सरकार इसी वर्ष मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर देगी। जमीन सरकारी होगी लेकिन सरकार देगी नही। अगर आपलोग अपने अपने जमीन में से कुछ जैसे जिनके पास एक एकड़ है वो एक कट्ठा इसी तरह जिसके पास जितना एकड़ वो उतना कट्ठा जमीन दे दे और सभी लोग अपनी अपनी आड़ी को थोड़ा खिसका ले, तो मंदिर निर्माण अभी प्रारंभ हो जायेगा। नही तो 2026 के जनवरी का इंतजार कीजिए, मंदिर बनेगा, सरकारी जमीन भी होगी, सरकारी मकान भी होगा और सेवा समाज की जाएगी।
कथा स्थल पर जगतगुरु के साथ पहुंचे केंदीय राज्य मंत्री द्वारा आसन ग्रहण के बाद जगतगुरु फूल माला पहना उनका आशीर्वाद लिया गया। वही कथा मंच से घोषणा करते हुए केंदीय राज्य मंत्री ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ माता सीता के रसोई के निर्माण कार्य होने की बात कही। उन्होंने जिलावासियों से माता सीता के रसोई के लिए बर्तन को मांग की। उन्होंने अयोध्या आने का न्योता देते हुए कहा की मंदिर निर्माण के बाद पहुंचे और मां सीता के रसोई के लिए उनकी धरती से बर्तन लेकर जरूर आए।