नीतीश कुमार करें देश का नेतृत्व, मंत्री लेसी सिंह बोलीं- हमारे नेता में है पीएम बनने के सारे गुण

नीतीश कुमार करें देश का नेतृत्व, मंत्री लेसी सिंह बोलीं- हमारे नेता में है पीएम बनने के सारे गुण

खगड़िया- लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बने विपक्षी इंडिया महागठबंधन में प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर खींचतान तेज है. जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने सार्वजनिक मंच से नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल करार दिया. ललन सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने नीतीश को बेदाग छवि वाला नेता भी बताया.

वहीं ललन सिंह के बाद बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया महागठबंधन का पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की है. मंत्री लेसी सिंह ने खगड़िया में कहा कि जदयू के मुझ जैसे लाखों कार्यकर्ता चाहते हैं कि हमारे नेता नीतीश कुमार विपक्षी दलों की ओर से पीएम उम्मीदवार बनें. लेसी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे सारे गुण हैं. नीतीश  देश के नंबर वन मुख्यमंत्री हैं.

 मंत्री लेसी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के आने से कोई प्रभाव बिहार में पड़ने वाला नहीं है. इंडिया गठबंधन की एकता और बढ़ते कुनबे से भाजपा के नेता हताश और घबरा गए है. उन्होंने  अमित शाह पर आनप सनाप बयान देने का आरोप लगाया. लेसी सिंह ने खगड़िया के सदर प्रखंड में आयोजित कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम के दौरान ये बाते कहीं.

बता दें कि जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता पिछले कई महीनों से नीतीश को पीएम पद के लिए प्रोजेक्ट कर रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री खुद इस बात से इनकार करते हुए कहते हैं कि उन्हें किसी भी पद की इच्छा नहीं है.

Find Us on Facebook

Trending News