नीतीश होंगे I.N.D.I.A. में प्रधानमंत्री का चेहरा ! ललन सिंह का दावा- नीतीश कुमार में देश का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता

पटना. एनडीए के खिलाफ बने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. में प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इसे लेकर अलग अलग तरह के दावे किए जाते रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी कहा जाता है कि वे पीएम पद के सबसे उपयुक्त दावेदार है. अब इसी को लेकर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह का एक बयान आया है. एक सम्बोधन में ललन सिंह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार में देश का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता है. यानी नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के योग्य दावेदार हैं. 

जदयू के अधिकारिक सोशल मीडिया हेंडल से हुए एक वीडियो पोस्ट में ललन सिंह का एक संबोधन है. इसमें ललन सिंह कहा रहे हैं कि आपने एक ऐसा नेता दिया है जो पूरे देश का नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं. उनके इस सम्बोधन को अब इससे जोड़कर देखा जा रहा है कि वे नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री पद का दावेदार बता रहे हैं. दरअसल, यह कोई पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार को लेकर इस प्रकार के दावे जदयू नेताओं की ओर से किए गए हों. हाल ही में पटना विश्वविद्यालय के एक समारोह में नीतीश कुमार के सम्बोधन के बाद भी उनके समर्थकों ने ‘देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ का नारा लगाया था. हालांकि सीएम नीतीश बार बार इससे इनकार करते रहे हैं कि वे देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना रखते हैं. 

वहीं अपने सम्बोधन में ललन सिंह कहते हैं कि नीतीश कुमार पहले विधायक बने फिर 5 बार सांसद बने. वे केंद्र सरकार में रेल, कृषि, भूतल परिवहन जैसे विभागों के मंत्री रहे. लेकिन इतने लम्बे समय तक मंत्री रहने के बाद भी आज तक किसी माई के लाल में इतनी ताकत नहीं है जो नीतीश कुमार पर कोई दाग लगा दे. ललन सिंह ने नीतीश कुमार के जीवन का उद्देश्य सेवा बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. लेकिन आज तक उन पर कोई किसी प्रकार से ऊँगली नहीं उठा सकता है. नीतीश कुमार का एक ही धर्म ‘सेवा भाव’ है. वे सार्वजनिक जीवन में जब तक रहेंगे तब तक सेवा भाव से ही काम करेंगे. 

Nsmch

इस बीच, जदयू MLC भीष्म सहनी ने भी मंगलवार को दावा किया कि नीतीश कुमार मौजूदा समय में देश में प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने कहा कि उनपर किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगा है. उनमें  प्रधानमंत्री बनने की सारे गुण हैं. ऐसे में जब सीएम नीतीश की पहल पर बने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में अब तक प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई एक राय नहीं है तब नीतीश कुमार को लेकर जदयू नेताओं के बयान काफी हैरान करने वाले हैं.