भागलपुर जिला के बुद्धूचक थाना अंतर्गत छात्र का अपहरण का मामला सामने आया है. छात्र पवन कुमार अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है. पवन अपने माता-पिता का इकलौता सन्तान है.
बताया जाता है कि पवन ननिहाल से सुबह टहलने निकला फिर वह वापस नहीं आज तक नहीं लौटा.घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं मिला. थक कर परिजनों ने थाना में आवेदन दिया और गांव के ही कुछ लोग से आपसी विवाद होने की बात कही. जिसमें तीन आरोपियों का नाम आवेदन में दिया गया.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी की ना गिरफ्तारी की है और न हीं बच्चे का कुछ पता चला है. उधर अपराधी द्वारा आवेदक को लगातार धमकी भी दी जा रही है.
परिजनों का आरोप है कि जब इस सम्बंध में स्थानीय थाना में जाते हैं तो थानेदार द्वारा डांट कर भगा दिया जाता है. वहीं जब इसकी शिकायत जिला के वरीय पुलिस अधिकारियों को किया जाता है तो अधिकारियों द्वारा भी इनको डांट कर भगा दिया जाता है. मदन मंडल का कहना है कि अब मैं किन के पास जाऊं दर-दर भटक रहा हूं. मेरी मदद करने वाला कोई नहीं है.
रिपोर्ट - बालमुकुंद शर्मा