बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अगले 5-8 वर्षों में कोई नहीं रहेगा गरीबी रेखा से नीचे, रोहतास की चुनावी सभा में बोले गृह मंत्री

अगले 5-8 वर्षों में कोई नहीं रहेगा गरीबी रेखा से नीचे, रोहतास की चुनावी सभा में बोले गृह मंत्री

SASARAM: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को रोहतास के डिहरी ऑन सोन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने उन्होंने काराकाट के जदयू प्रत्याशी महाबली सिंह और डेहरी विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी सत्यनारायण यादव के लिए वोट मांगे. 

डिहरी के पड़ाव मैदान में आयोजित इस चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि 5 से 8 वर्षों के अंदर एक भी परिवार गरीबी रेखा के नीचे नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 5 सालों में 7 करोड़ से अधिक परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. गरीबों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे योजना का लाभ दिया जा रहा है.

 उन्होंने यह भी कहा उनकी सरकार राष्ट्रद्रोहियो के खिलाफ कड़ा कानून बनाएगी. राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है. उन्होंने कहा की यही रफ्तार रही तो 2030 तक दुनिया के सबसे शक्तिशाली तीन देशों में भारत का नाम होगा.

सासाराम से रंजन कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News