बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में अब एमबीबीएस की 250 अतिरिक्त सीटों पर होगा नामांकन

बिहार में अब एमबीबीएस की 250 अतिरिक्त सीटों पर होगा नामांकन

PATNA : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने एमबीबीएस के नए सत्र के लिए प्रदेश के 2 नए निजी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दे दी है।

मधुबनी मेडिकल कॉलेज और लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज को एमसीआई के द्वारा मान्यता मिल जाने के बाद राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 14 और एमबीबीएस की कुल सीटें 1550 हो गयी है।

बताया जा रहा है लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज सहरसा को 100 सीटों पर नामांकन की अनुमति दी गई है वहीं मधुबनी मेडिकल कॉलेज को 150 सीटों पर नामांकन की अनुमति मिली है । ये दोनों प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं।

जानकारी के लिए बता दें लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज की मान्यता बीच में एमसीआई के मानकों पर खरा नहीं उतरने की वजह से रद्द कर दिया गया था। बाद में इस कॉलेज के विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्थानांतरित कर दिया गया था ।

गौरतलब है कि राज्य में 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहले से हैं जिनमें एमबीबीएस के लिए कुल 950 सीटें स्वीकृत हैं वहीं तीन मेडिकल कॉलेजों में 350 सीटों पर एमबीबीएस के लिये नामांकन होता है।

Suggested News