नोरा और टेरेंस की लव स्टोरी, टेरेंस लुईस ने किया अपने प्यार का इजहार

नोरा फतेही हाल ही में अपने सॉन्ग नाच मेरी रानी के प्रमोशन के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर शो में पहुंचीं। इस दौरान टेरेंस लुईस ने नोरा के साथ एक रोमांटिक परफॉर्मेंस दी। उन्होंने नोरा के साथ पहला प्यार प्यार है गाने में परफॉर्म किया। नोरा इस दौरान काफी शर्माती हुई दिखीं। वहीं गीता कपूर दोनों की परफॉर्मेंस को एंजॉय करती दिखीं। नोरा और टेरेंस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।फैन्स को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। इस दौरान नोरा व्हाइट कलर के आटफिट में नजर आईं जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
बता दें कुछ दिनों पहले नोरा और टेरेंस का एक फेक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें दिखाया गया कि टेरेंस, नोरा को गलत तरीके से टच करते हैं। टेरेंस ने इस वीडियो को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं ऐसा क्यों करूंगा? शुक्र है, मेरे पूरे जीवन में मेरे साथ काम करने वालीं फीमेल कलीग से मुझे पर्याप्त प्यार और ध्यान मिला है। मैं नोरा फतेही का बहुत सम्मान करता हूं। इस तरह की बात केवल 17 साल का व्यक्ति कर सकता है और मेरी उम्र 45 है।'
कोरियोग्राफर ने उस वीडियो के पीछे की स्टोरी बताते हुए कहा था, 'सभी जज शत्रुघ्न सिन्हा को स्टैंडिंग ओवेशन दे रहे थे क्योंकि वह इंडियाज बेस्ट डांसर में स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे। उस वक्त आस-पास 4 कैमरे थे। मैं ऐसा क्यों करूंगा जब मुझे पता है कि यहां इतने कैमरे हैं और आपको लगता है कि नोरा और मैं इस तरह की बात के बाद एक्सप्रेशनलेस हो जाएंगे। कोई भी महिला इस पर तुरंत रिएक्ट करेंगी। वह बहुत ही अच्छी हैं और सोशल मीडिया पर इसे तुरंत हटा दिया।'
नोरा ने दिया था जवाब
नोरा ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'शुक्रिया टेरेंस! आज के दौर में जहां सोशल मीडिया पर वीडियो मॉर्फ किया जा रहा है और मीम के लिए फोटोशॉप इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। मुझे खुशी है कि आपने खुद को परेशान नहीं होने दिया। यह वक्त भी बीत जाएगा।'
नोरा ने आगे लिखा था, 'आपने और गीता मैम ने मुझे बहुत सम्मान दिया है और मुझे बतौर जज शो में स्वीकार किया है। यह मेरे लिए बहुत प्यारा और सीखने योग्य अनुभव रहा।'