BUXER बक्सर के रघुनाथपुर में देर रात आनंद बिहार से से गुवाहटी के कामाख्या स्टेशन जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ट्रेन के 06 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं हादसे में छह लोगों के मौत की खबर सामने आई है। वहीं इस हादसे को लेकर जहां राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं। वहीं ट्रेन में बैठे यात्रियों ने भी बताया कि किस तरह ट्रेन अचानक हिलने लगी। कुछ यात्रियों ने धान के खेत में कूदकर अपनी जान बचाई, वहीं कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्हें भूकंप जैसा एहसास हुआ और फिर चारों तरफ धूआं ही धूआं ही नजर आने लगा। NEWS4NATION संवाददाता संदीप वर्मा ने घटना के बाद यात्रियों से बात की। इस दौरान यात्रियों ने बताया कि अब उन्हें रेल में सफर करने में डर लगने लगा है।
कानपुर के यात्री ने बताया कि हमलोगों को अचानक पता चला कि गाड़ी पटरी से उतर गई है। कुछ लोग पटरी पर गिरे पड़े हैं और चारों तरफ धूआं ही धूआं नजर आ रहा था। रेल यात्री ने बताया कि उन्होंने अब तक सुना था, लेकिन अब खुद मेरे साथ हुआ है, तो पता चलता है कि यह कितना भयावह था। रेल यात्री ने बताया कि यह पूरी तरह से लापरवाही के कारण हुआ है।
स्थानीय लोगों की मिली पूरी सहायता
वहीं ट्रेन यात्रा में सुरक्षित बचे एक यात्री ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल हमारी मदद की। आधी रात को पानी-चाय भी दिया। लेकिन जिस तरह से यह हादसा हुआ है। उसके बाद अब ट्रेन में सफर करने से पहले एक बार डर जरूर लगेगा।
ऐसा लगा भूकंप आ गया
दिल्ली से आ रही एक महिला यात्री ने बताया कि वह ट्रेन के गेट के पास अपनी सीट पर बैठी थी। इसी दौरान ट्रेन अचानक से हिलने लगी। लगा कि भूकंप आ गया है। लेकिन फिर पता चला कि पटरी से उतर गई। मैंने अपने बेटे को उठाने की कोशिश की। बाद में खुद धान के खेत में कूद कर अपनी जान बचाई।
DM भी डटे रहे
इस दौरान डीएम अंशुल अग्रवाल ने भी पूरी घटना के बाद मौके पर राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 80 के करीब लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि स्थिति को संभालने की कोशिश जारी है।