बिहार और झारखंड में आतंक का पर्याय बना कुख्यात नक्सली वीरेंद्र यादव उर्फ मरकस बाबा गिरफ्तार, 30 लाख था इनाम

पटना. 30 लाख रुपए का इनामी और नक्सल अपराधों को लेकर बिहार और झारखंड के कई थाना क्षेत्रों में नामजद कुख्यात नक्सली वीरेंद्र यादव को बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है. हार्डकोर नक्सली वीरेंद्र यादव उर्फ सौरभ दा उर्फ मरकस बाबा पर झारखंड सरकार की ओर से 25 लाख और एनआइए ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था.

औरंगाबाद के एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि देव प्रखंड के ढ़िबरा थाना क्षेत्र के झरना महुलान और आसपास के सुदूर जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों का जमावड़ा लगा है. इसी आधार पर छापामारी की गई जिसमें एक संदिग्ध को उठाया गया और पूछताछ की गई तो उसकी पहचान वीरेंद्र यादव उर्फ सौरभ दा उर्फ मरकस बाबा के रूप में की गई.वीरेंद्र यादवकासमा थाना के गम्हरिया गांव का निवासी है.

उसके खिलाफ बिहार के गया, औरंगाबाद सहित झारखंड के पलामू, लातेहार आदि जिलों में कई मामले दर्ज हैं. इसमें आर्म्स एक्ट, 17 सीएएलए एक्ट, यूएपीए एक्ट एवं अन्य सुसंगत नक्सली धाराओं के तहत मामले दर्ज है.

Nsmch
NIHER

वीरेंद्र यादव की नक्सली गतिविधियों को देखते हुए उसके खिलाफ झारखंड सरकर और एनआईए ने इनाम घोषित किया था. अब पुलिस को मिली यह सफलता नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा कदम माना जा रहा है. साथ ही नक्सली गतिविधियों से जुड़े कई मामलों का खुलासा होने की संभवना है.