बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब हवाई जहाज से जाइए बाबा की नगरी बैजनाथ धाम, श्रावणी मेले से पहले शुरू होगा देवघर एयरपोर्ट

अब हवाई जहाज से जाइए बाबा की नगरी बैजनाथ धाम, श्रावणी मेले से पहले शुरू होगा देवघर एयरपोर्ट

DEOGHAR : दो साल बाद देवघर में श्रावणी मेला शुरू हो रहा है । जिसके लिए झारखंड और बिहार में जोर शोर से तैयारी चल रही है। इन सबके बीच झारखंड और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शिव भक्तों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से देवघर में बन रहे एयरपोर्ट को श्रावणी मेले से पहले शुरू किया जा सकता है। बीते मंगलवार को यहां इंडिगो के एक प्लेन की सफल लैंडिंग के बाद अब जल्द ही एयरपोर्ट के उद्घाटन करने की तैयारी है। 

पहली बार उतरी इंडिगो की फ्लाइट

इससे पहले मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंडिगो 320 विमान का ट्रायल किया गया। इस दौरान कोलकाता से आयी 180 यात्री की क्षमता वाली इंडिगो फ्लाइट ने लैंडिंग और टेक ऑफ का ट्रायल किया। ट्रायल के दौरान प्रोविजनल स्लॉट के तहत दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु एयरपोर्ट को देवघर से कनेक्ट किया गया था। बता दें कि एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद जल्द यहां से विमान सेवा शुरू हो जायेगी

इंडिगो का ट्रायल रहा सफल

देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप धींगरा ने बताया कि पूरी तरह से ट्रायल सफल हो चुका है। देवघर एयरपोर्ट में मैनेजर और कर्मियों की नियुक्ति भी कर ली गई है। अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अप्रूवल और देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि की घोषणा के साथ 10 दिन पहले एयरलाइंस कंपनियां देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी चालू कर देंगी

मेले से पहले होगा देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन

श्रावणी मेला से पहले देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा शुरू कर दी गयी है। पिछले दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर पूरी तरह संतुष्टि जताने के बाद फाइनल ट्रायल के लिए इंडिगो व स्पाइस जेट को प्रस्ताव भेजने का निर्देश इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के रीजनल डायरेक्टर को दिया था, इसके बाद ई-मेल के जरिये दोनों एयरलाइंस कंपनियों को सूचित किया गया था

Suggested News