अब टी-20 मैचों से खत्म हो जाएगा रोहित- विराट का करियर ! बीसीसीआई के एकतरफे फैसले से उठ रहे कई सवाल

DESK: टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आते ही एक बड़ा फैसला ले लिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारती टीम का कमान हार्दिक पंड्या को थमा दिया है। वहीं अजीत अगरकर ने भारतीय टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने टी20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं जेफ सेलेक्टर के इस फैसले पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल उठाए जा रहे कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 करियर खत्म हो चुकी है? अजीत शर्मा ने भारतीय टीम के 6 पूराने खिलाड़ियों को छुट्टी दे दी है। जिनमें रोहित और विराट भी शामिल हैं।

दरअसल, टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा जैसे नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। वहीं आईपीएल के स्टार बल्लेबाज  रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है। जिसे लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे है। चीफ सेलेक्टर की इस घोषणा के बाद कयाश लगाया जा रहा है कि बीसीसी 2024 में होने वाली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को तैयार कर रही है। वहीं अगर पिछले कुछ दिनों की बात की जाए तो लगातार टी20 का कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी जा रही है। जिससे बड़ी सवाल खड़ी हो रही है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 करियर खत्म हो रहा है। 

बता दें कि, भारतीय टीम के सेलेक्शन ने सभी को हैरान कर दिया है। वहीं बीसीसीआई के द्वारा हाल के दिनों ना तो कोई प्रेस कॉन्फेंस किया जा रहा है और ना ही किसी भी चीज की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। बीसीसीआई के एकतरफा कम्युनिकेशन कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।  

Nsmch
NIHER

बताते चलें कि, वेस्टइंडीज दौरे के लिए  भारतीय टी-20 टीम में हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार शामिल है। वहीं टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है पहला टेस्ट मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका , दूसरा टेस्ट मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन। वहीं पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन, दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन, तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन । टी- 20  की बात करें तो पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन, दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना, तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना, चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा, पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा  में होगा।