बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब बिहार में अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार, चार लोगों को रौंदा, एक ने गंवाई जान

अब बिहार में अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार, चार लोगों को रौंदा, एक ने गंवाई जान

SAMASTIPUR : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी घटना के बाद देश के कई हिस्सों में तेज रफ्तार कार द्वारा लोगों को रौंदने के मामले सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंद दिया है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। वहीं तेज गति से गाड़ी चला रहे कार चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।

देर शाम नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मोहल्ले में अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंदा  जिसमें जितवारपुर निवासी परमानंद राय की 16 वर्षीय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे में एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। मामले में बताया गया कार असिस्टेंट स्टेशन मास्टर विमल कुमार चला रहा था, जो अपने घर जितवारपुर जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और चार राहगिरों को उड़ा दिया। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने पहले एएसएम की पहले जमकर पिटाई की, गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। बाद में सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी और चालक को अपने कब्जे में ले लिया।

सीसीटीवी में दिखी दिल दहलानेवाली घटना

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से सूनसान रास्ते पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे चल रहे लोगों को उड़ाती है। हालांकि घटना के बाद भागने की जगह चालक कार को वहीं रोक देता है। 


Suggested News