बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महोबोधि मंदिर में अब ऑनलाइन भी कर सकेंगे दान, बैंक एकाउंट डिटेल के साथ मोबाइल वॉलेट से भी डोनेशन करने की सुविधा

महोबोधि मंदिर में अब ऑनलाइन भी कर सकेंगे दान, बैंक एकाउंट डिटेल के साथ मोबाइल वॉलेट से भी डोनेशन करने की सुविधा

GAYA :  जिला पदाधिकारी गया सह अध्यक्ष बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी  अभिषेक सिंह द्वारा महाबोधि मंदिर में एचडीएफसी बैंक द्वारा अधिष्ठापित डिजिटल पेमेंट प्रणाली का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर सचिव बीटीएमसी  एन दोरजी , मुख्य पुजारी भिक्खु चलिन्दा , बीटीएमसी सदस्य डा 0 अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी , गण्यमान्य व्यक्ति एवं बौद्ध भिक्षु उपस्थित थे। 

ऑनलाइन डोनेशन व्यवस्था का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ किया गया । इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बीटीएमसी ने सोमवार से महाबोधि मंदिर के लिए कई डिजिटल भुगतान समाधानों के माध्यम से ऑनलाइन दान शुरू किया है , ताकि देश - विदेश के श्रद्धालु ऑनलाइन के माध्यम से भी महाबोधि मंदिर को दान दे सकेंगे । उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक द्वारा डिजिटल पेमेंट से दान प्राप्त करने के उद्देश्य से बोधगया शाखा में बैंक खाता चालू किया गया है , जिसका खाता संख्या  50100422714032 है। इस बैंक खाते में श्रद्धालुओं द्वारा डिजिटल मोड में पेमेंट , कैशलैस ट्रांजैक्शन सिस्टम के माध्यम से दान राशि सीधे बीटीएमसी के उक्त खाते में प्राप्त की जा सकेगी। एचडीएफसी बैंक द्वारा उपरोक्त सुविधा पेयू पेमेंट गेटवे  के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई है , जो भारत की सर्वश्रेष्ठ पेमेंट गेटवे है। इसके तहत 75 से अधिक नेट बैंकिंग , यूपीआई , गूगल पे , फोन पे , पेटीएम वॉलेट , मोबिक्विक इत्यादि सिंगल क्यूआर कोड  के माध्यम से ऑपरेट होंगे । 

उन्होंने बताया कि महाबोधि मंदिर के लिए दो अदद पी ओ एस स्वाइपिंग डिवाइस  उपलब्ध कराई गई है , जिससे विभिन्न बैंकों के डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से राशि प्राप्त किए जा सकेंगे । उन्होंने यह भी बताया कि महाबोधि मंदिर के लिए 2 अदद क्यू आर कोड स्टैंड दिए गए हैं। जिससे श्रद्धालु सिंगल क्यूआर कोड स्कैन कर विभिन्न डिजिटल ट्रांजैक्शन से सोधे राशि मंदिर को दान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि Pos स्वाइपिंग डिवाइस एवं क्यूआर कोड स्टैंड को मंदिर एवं काउंटर के स्थानों पर रखा जाएगा , जिससे श्रद्धालुओं एवं आम जनों के बीच महाबोधि मंदिर में दान हेतु डिजिटल भुगतान प्रक्रिया की जानकारी, पब्लिसिटी को और अधिक प्रभावी रूप से बढ़ावा दिया जा सके ।

Suggested News