सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित एमएलसी अफाक अहमद को दिलाई गयी शपथ, उपसभापति सहित कई गणमान्य रहे मौजूद

PATNA : आज बिहार विधान परिषद् स्थित सभापति कक्ष में बिहार विधान परिषद् के उप निर्वाचन, 2023 सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नव निर्वाचित निर्दलीय सदस्य आफाक अहमद का शपथ ग्रहण कराया गया।
बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा नव निर्वाचित सदस्य को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उप सभापति रामचंद्र पूर्वे, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद् के सदस्य महेश्वर सिंह एवं सच्चिदानन्द राय ओर नवनिर्वाचित सदस्य के आत्मीय जन उपस्थित थे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के आरम्भ में बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार ने निर्वाचन संबंधी गजट अधिसूचना पढ़ी।
बताते चलें की इस सीट पर केदारनाथ पाण्डेय निर्वाचित हुए थे। जिनके निधन के बाद यहाँ उपचुनाव कराये गए। इसमें दिवंगत केदारनाथ पाण्डेय के पुत्र महागठबंधन की और से प्रत्याशी बनाया गया। लेकिन इस सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आफाक अहमद ने उन्हें चुनाव में धिकास्त दिया।