नवादा में 3 साइबर अपराधियों को उड़ीसा पुलिस ने किया गिरफ्तार, विधायक के भाई से सीमेंट की एजेंसी दिलाने के नाम पर की 4 लाख की ठगी

NAWADA : नवादा में साइबर क्राइम करने वाले तीन लोगों को उड़ीसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों पर विधायक के भाई से 4 लाख रूपये की ठगी करने का आरोप था। बता दे कि पूरा मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय बलवापर गांव का है। जहाँ से उड़ीसा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस सम्बन्ध में ओडिसा पुलिस ने बताया कि वारिसलीगंज थाना पुलिस के सहयोग से स्व राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र भोला प्रसाद, कैलाश प्रसाद यादव के पुत्र विकास कुमार दोनों चकवाय तथा चकवाय बलवापर के पप्पू राम के पुत्र गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर पुलिस ओडिसा ले जा रही हैं।
पुलिस ने कहा कि ओडिसा के कोरापुर से विधायक टूना वाहिनी पती के भाई से सीमेंट के एजेंसी दिलाने के नाम पर चार लाख ठग लिया था। इस मामले को लेकर साइबर थाना कोरापुर में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जब पुलिस ने इस मामले की जांच की और पता चला कि इस एरिया में ही छुपकर ठगी का काम करने वाले युवक रहते हैं।
इसके बाद एक टीम गठन किया गया और गांव पहुंचकर छापामारी की गई तो युवक को ठगी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। युवक के पास से मोबाइल और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। आपको बता दे कि वारिसलीगंज क्षेत्र में साइबर माफिया का काफी आतंक है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट