बाप रे..! पटना में भवन निर्माण का एक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर 'पत्नी' के नाम पर एक दिन में ही करोड़ों का कॉमर्शियल प्लॉट खरीदा, है न आश्चर्यजनक पर है सौ फीसदी सच...

PATNA: बिहार में धनकुबेर सरकारी सेवकों की कोई कमी नहीं. इंजीनियरों की तो बात ही कुछ और ही है. नीतीश राज में एक-एक इंजीनियर एक दिन में ही पटना में करोड़ों की जमीन खरीद रहे. भवन निर्माण विभाग के एक कार्यपालक अभियंता ने जून 2023 के पहले हफ्ते में एक ही दिन में लगभग 2 करोड़ की जमीन की खरीद की है. पत्नी के नाम पर इंजीनियर ने जो कॉमर्शियल जमीन की खरीद है उसका सरकारी रेट 1 करोड़ से अधिक का है. अब आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आखिर ये कार्यपालक अभियंता हैं कौन ?
जून 2023 में ही का. अभियंता ने करोड़ों की जमीन की खरीद की
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने राजधानी से सटे इलाके में 8 कट्ठा कॉमर्शियल प्लॉट की खरीद की है. जमीन पत्नी के नाम पर खऱीदी गई है. लगभग 24 डिसमिल जमीन को पत्नी के नाम पर चार टुकड़ों में खरीदा गया है. सबसे बड़ा टुकड़ा लगभग 15 डिसमिल है, जिसका फाईनल सरकारी रेट लगभग 64 लाख है. इसके अलावे दूसरे प्लॉट का सरकारी मूल्य 30 लाख रू दर्शाया गया है. दो अन्य टुकड़ा जिसका मूल्य 5-5 लाख से अधिक है. इंजीनियर साहब ने पत्नी के नाम पर यह प्रोपर्टी रजिस्ट्री कराई है. उक्त जमीन पटना के पेरिफेरल एरिया में अवस्थित है. बताया जाता है कि उक्त जमीन बिहटा-दनियावां एनचएच किनारे अवस्थित है. सरकारी कागजात में जमीन को कॉमर्शियल नौबतपुर अंचल दर्शाया गया है.
उर्वर जगह पर पदस्थापित हैं कार्यपालक अभियंता
अब आपको बताएं कि वो कार्यपालक अभियंता हैं कौन....? जिन्होंने इसी महीने करोड़ों की जमीन एक दिन में खरीद की है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजधानी पटना में पदस्थापित हैं. बताया जाता है कि जिस जगह पर पदस्थापति हैं वो काफी उर्वर जगह है. काम बड़े-बड़े लोगों के आवास का रख रखाव का करते हैं. इंजीनियर साहब जिस जगह पर पदस्थापित हैं उस डिवीजन का नाम भी काफी ऐतिहासिक है. बताया जाता है कि कार्यपालक अभियंता मगध क्षेत्र से जुड़े हैं. लेकिन सरकारी डेटा में होम स्टेट पड़ोसी राज्य है.
विभाग के अंदर से लेकर बाहर तक शुरू हुई कानाफूसी
कार्यपालक अभियंता का एक दिन में एक करोड़ से अधिक की प्रोपर्टी खरीदने की जानकारी विभाग के अन्य लोगों को भी हो चुकी है. अब कानाफूसी शुरू हो गई है कि इंजीनियर ने लंबा हाथ मारा है. आखिर इतना माल अचानक कहां से आ गया ? क्या राजधानी के उस उर्वर जगह का कमाल है, जो एक बार में एक करोड़ से अधिक की जमीन पत्नी के नाम पर खरीद लिया. विभाग में चर्चा के बाद अब यह जानकारी बाहर भी निकलने लगी है.