बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Ola Cab में सगी बहनों से छेड़खानी के बाद आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार....

Ola Cab में सगी बहनों से छेड़खानी के बाद आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार....

News4Nation: पटना में लोग टैक्सी के तौर पर ओला कैब को ओला एप से बुक करते हैं। लेकिन यही ओला कैब दो सगी बहनों के लिए परेशानी का सबब बन गए। दरअसल मामला बीते रविवार की दोपहर का है जब पटना एयरपोर्ट परिसर में ओला कैब में एसी चलाने को लेकर बहस के बाद चालक ने सगी बहनों से छेड़छाड़ शुरू कर दी और मारपीट शुरू कर दिया। जब युवती ने इस बात को कहा कि वह पुलिस से इस बात की शिकायत करेगी तो ओला कैब वाले ने अपहरण की नियत से गाड़ी की स्पीड को बढ़ा दिया। यही नहीं आलोक नाम के ड्राइवर ने कार पार्किंग शुल्क काउंटर पर लगे बैरियर को तोड़ दिया और गाड़ी लेकर भाग गया।  इसी बीच बहनों ने इमरजेंसी बटन दबा दिया जिसके बाद सक्रिय पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की कैब रुकवा दी और सगी बहनों को मुक्त कराने के बाद चालक आलोक को गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि कदम कुआं की रहने वाली सगी बहन ने विमान से उतरने के बाद एयरपोर्ट से निकलकर पार्टी में खड़ी थी उसके बाद उन्होंने ओला एप से एक कार बुक की जिसका नंबर था BR01PH0264

कैब जैसे ही एयरपोर्ट परिसर में पहुंची उसके बाद दोनों बहने गाड़ी में बैठ गई उसके बाद में होनी इसी चलाने को कहा जिसके बाद आलोक ने फब्तियां कसना शुरू कर दीया यही नहीं कार चालक हिम्मत यह हो गई कि उसने पीछे उतर के पीछे की सीट पर बैठ बहनों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी जब बड़ी बहन ने विरोध शुरू किया तो उसे उलझ गया और मारपीट करने लगा युवतियों ने शीशा खोल कर मदद के लिए चलाना शुरु कर दिया जिसके बाद आरोपी आलोक ने गाड़ी को तेजी से तार के काउंटर से तोड़ते हुए बाहर ले निकला एयरपोर्ट थाना प्रभारी के मुताबिक बड़ी बहन की लिखित शिकायत के बाद एफ आई आर दर्ज कर आरोपी चालक आलोक को गिरफ्तार कर लिया गया है कि पहचान जिले के गांव की रहने वाले के रूप में हुई है पटना के अंदर में ओला ऐप के अंदर इस तरह की यह पहली घटना है जब सगी बहनों या फिर किसी महिला के साथ छेड़खानी की वारदात को ड्राइवर की तरफ से अंजाम दिया गया है

Suggested News