बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारत बंद' पर जहानाबाद में बंद समर्थकों ने उंटा मोड़ को किया जाम, पटना-गया एनएच-83 पर आवागमन बाधित, सहरसा और आरा में भी प्रदर्शन

भारत बंद' पर जहानाबाद में बंद समर्थकों ने उंटा मोड़ को किया जाम, पटना-गया एनएच-83 पर आवागमन बाधित, सहरसा और आरा में भी प्रदर्शन

जहानाबाद- अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण को सब कैटेगरी बनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सियासी संघर्ष तेज हो गयी है. आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया है, 

भारत बंद को लेकर बिहार के कई जिलों में इसका असर धीरे-धीरे शुरू हो रहा है. बिहार के जहानाबाद में इसका असर दिखने लगा है. बुधवार की सुबह से बंद समर्थकों ने जहानाबाद के उंटा मोड़ को जाम कर दिया है. जाम के कारण पटना-गया एनएच-83 पर आवागमन बाधित है.

सुबह से ही बंद समर्थकों ने जहानाबाद के उंटा मोड़ को जाम कर दिया था. जाम के कारण पटना-गया एनएच-83 पर आवागमन कुछ घंटे के लिए बाधित हो गया. वहीं सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को इस प्रदर्शन के दौरान परेशानी हुई. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना पड़ा.

जहानाबाद के अलावा उधर सहरसा और आरा में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है. सहरसा में भीम सेना के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर निकल गए हैं. थाना चौक के समीप सड़क को जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं भारत बंद को लेकर आरा में भीम आर्मी रेलवे ट्रैक पर उतर गई है.



Editor's Picks