NAWADA: नवादा में बाइक चोरी की घटना पर रोक लगाने को लेकर अब एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कमान सम्भालते हुए सर्जिकल स्ट्राइक शुरू किया है। दो दिनों में जिले के रजौली और सिरदला थाना की पुलिस ने छापेमारी कर झारखंड और नवादा के सात वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 27 चोरी की बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। शुक्रवार की रात्रि रजौली पुलिस ने जगंली क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी कर 17 चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। इसके पूर्व गुरूवार का सिरदला थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी कर 10 चोरी की बाइक के साथ आधा दर्जन वाहन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
इस संबंध में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि बीते कई दिनों से सूचना संकलन हो रही थी कि रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत झलकडीहा, बाराटाह, बुढ़ियासाख एवं भौर गांव में बड़ी संख्या में चोरी एवं बिना कागजात के बाइक का उपयोग अवैध रूप से अभ्रक, शराब ढोने एवं अन्य गैर कानूनी कार्य में किया जा रहा है। सूचना बाद इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए रजौली थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। 10 मई को गठित टीम द्वारा रजौली थाना क्षेत्र के झलकडीहा गांव में सशस्त्र बलो के साथ छापामारी की गई। छापेमारी के क्रम में उक्त गांव निवासी अनवर खान के पुत्र मजहर खान के घर के पास 3 बाइक संदिग्ध अवस्था में लगा हुआ था और घर में ताला लगे रहने के बाद तीनों बाइक को जब्त किया गया।
छापेमारी के क्रम में मजहर के मकान के आगे जफर मियां के पुत्र कादिर मियां के घर के आगे एक ग्लैमर बाइक लगा हुआ था। उक्त बाइक के बारे में वहां रहे झारखंड राज्य अन्तर्गत कोडरमा जिले के डोमचाच थाना क्षेत्र के जानपुर ग्रामीण जहीर मियां के 40 वर्षीय पुत्र इरशाद मियां से पूछताछ किया गया तो उन्होंने कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया। तब उसे गिरफ्तार करते हुए बाइक को जब्त कर लिया गया। जिसके बाद रजौली थाना क्षेत्र के बाराटाड गांव निवासी जानकी सिंह के पुत्र गणेश सिंह के घर के पास पहुंची पुलिस को देखकर एक व्यक्ति तेजी से भाग गया, तब पुलिस ने संदेह के आधार पर उसके घर की तलाशी के दौरान घर के अंदर बने ओसारी से 4 बाइक बरामद किया गया। जिसका चेचिस नंबर तथा इंजन नंबर घिसा हुआ था।
एसपी श्री शर्मा ने बताया कि आसूचना के अनुसार सिमराही गांव निवासी अहमद मियां के पुत्र जावेद मियां के घर के पास एक नीले रंग का स्प्लेंडर लगा हुआ था और घर में ताला बंद रहने के बाद बाइक को जब्त कर लिया गया। उसके बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुढ़ियासाख गांव स्थित एक बरगद पेड़ के पीछे छिपाकर रखा गया 2 बाइक को जब्त कर लिया गया। वहीं छापामेेरी के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भौर गांव के बाहर केनाल के पास झाड़ी में छुपाकर रखा गया 6 बाइक को भी जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि कुल 17 बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार वाहन चोर इरशाद मियां के विरूद्ध रजौली थाना में भादवि की धारा 379 व 411 के तहत कांड संख्या 219/24 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी श्री शर्मा ने बताया कि बाइक चोर गिरोह पर नवादा पुलिस की कार्रवाई में 2 दिनों पूर्व जिले के सिरदला थाना द्वारा 6 वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी के कुल 10 बाइक जब्त किया गया।
नवादा से अमन की रिपोर्ट