GOPALGANJ : एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील को लेकर एनडीए नेताओं ने रोड शो किया। इस दौरान रोड शो में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा शामिल हुए। इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण कर जनता से अपने प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो को मजबूत करने की बात कही।
दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है। इसको लेकर प्रचार के अंतिम दिन एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो शहर के वीएम फील्ड से निकल कर मैनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक अंबेडकर चौक घोष मोड़ होते हुए पुनः वीएम फील्ड पहुंचा। वही सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सूबे के पूर्व उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि राजनीति में झूठ बोलने का आज तक मैंने ना कोई पाठशाला देखा है और न ही वक्ता देखा है।
कहा की बिहार की जनता साफ तौर पर यह मानती है और कहती है की नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगल पांडे ने स्वास्थ्य सेवा को एक नई दिशा दी है, यही हमारी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने का असत्य बोलने का पाठ शाला है। जब नौकरियां दी तो कितने लोगो के जमीन मकान लिखवाए। ये किसी से नहीं छिपा है।
चुनावी सभा में तेजश्वी यादव ने कहा था कि मोदी जी ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। जिसपर पलटवार करते हुए मंगल पाण्डेय ने कहा कि गरीबों को पक्का मकान, घर घर बिजली पहुंची, गैस सिलेंडर मिला। ये सब उन्होंने बनवाया है क्या? आज सभी गरीबों को पांच लाख का मुफ्त में ईलाज हुआ है। उसमे पांच पैसा उनका लगा है क्या? या फिर पांच पैसा की नीति उन्होने बनाया है क्या? साथ ही उन्होंने यह दावा किया की चालीस के चालीस सीट जीतेंगे।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट