उड़ता पंजाब की तर्ज पर अब ‘उड़ता रोहतास’, हेरोइन जैसे मादक पदार्थों की खरीद बिक्री तथा सेवन का अड्डा बना सूर्यपुरा का धर्मागतपुर, स्थानीय लोग परेशान

रोहतास. जिले का बिक्रमगंज का इलाका पहले से ही अवैध शराब के धंधे के लिए कुख्यात रहा है। वहीं अब  सूर्यपुरा थाना इलाके में मादक पदार्थ हेरोइन की भी तस्करी की खबरें सामने आ रही है। सूर्यपुरा के धर्मागतपुर में हेरोइन का सेवन करते युवकों को खुलेआम देखा जा सकता है। लोगों का कहना है कि धर्मागतपुर का इलाका हेरोइन के खरीद-बिक्री का केन्द्र हो गया है। दूर-दूर से लोग यहां हीरोइन की खरीद बिक्री एवं उसका सेवन करने के लिए आ रहे हैं। 

स्थानीय स्तर पर प्रशासन को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगों का गांव में रहना मुश्किल हो गया है। हीरोइन का कारोबार करने वाले, साथ ही इसका सेवन करने वाले नशेड़ी उत्पाद विभाग से सांठगांठ कर अपना धंधा चला रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद खानापूर्ति के लिए गांव के चौकीदार को भेज दिया जाता है। जबकि उत्पाद विभाग की टीम इस पर कार्रवाई नहीं करती। 

लोगों का कहना है कि स्थानीय चौकीदार पैसे लेकर मामले को रफा-दफा कर देता है।आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार कम उम्र के लड़के हेरोइन का सेवन कर रहे हैं और इस तरह की तस्वीरें आम हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हीरोइन की खरीद बिक्री में गांव के ही कई लोग संलिप्त हैं। सभी तरह के जानकारी के बावजूद उत्पाद विभाग कार्रवाई से बच रही है। जबकि स्थानीय लोगों का इस गांव में रहना मुहाल हो गया। 

Nsmch
NIHER

गांव के संजय सिंह विजय सिंह, सुदामा कुमार सोनी कहते हैं कि पिछले दो ढाई साल से उनके गांव में नशे का खुले कारोबार खुलेआम चल रहा है। पहले तो सिर्फ शराब का धंधा होता था, लेकिन अब हेरोइन भी बेचे जा रहे हैं। जिनसे नाबालिक लड़के भी इसका सेवन कर खुद को बर्बाद कर रहे हैं।