बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मकर संक्रांति को लेकर कटिहार के चूड़ा मिलों में दिख रही है रौनक, खरीदारी के लिए दूर-दूर से आते हैं व्यापारी

मकर संक्रांति को लेकर कटिहार के चूड़ा मिलों में दिख रही है रौनक, खरीदारी के लिए दूर-दूर से आते हैं व्यापारी

KATIHAR : मकर सक्रांति से पहले कटिहार के चूड़ा मिलों में रौनक है।वैसे तो अब चूड़ा मिल के कारोबार पूरा साल ठीक ठाक चलता है लेकिन मकरसंक्रांति से पहले चूड़ा मिल से जुड़े कारोबार में चूड़ा के अधिक खपत होने के कारण तेजी रहता है। चूड़ा की अलग अलग वैराइटी 

वैसे तो कटिहार जिला में ही कई चूड़ा मिल है मगर नया टोला तीन गछिया इलाके में चलने वाले चूड़ा मिलो में दही चूड़ा और चूड़ा के लाई बनाने वाले अलग अलग वैरायटी के चूड़ा उपलब्ध होने से इस मिल में ज्यादा रौनक है, चूड़ा मिल के मालिक कहते हैं कि पिछले कई वर्षों से वे लोग यह मिल चला रहे हैं, जहां तक कोरोना से जुड़े दस्तक के बीच मकर संक्रांति में चूड़ा बाजार में फर्क पड़ने की बात है तो कारोबारियों के माने तो इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि मकरसंक्रांति घर-घर में मनाए जाने वाले पर्व है और यह लोगों के आस्था के साथ जुड़ी होने से बाजार में इसका खास फर्क नहीं दिखेगा।

वहीं इस मील से दूरदराज से चूड़ा खरीदने आए व्यापारी कहते हैं, यहां गुणवत्ता और दाम सही मिलने का कारण वे लोग वर्षों से इस मिल में आते हैं। 

Suggested News