बिहार के दरोगा का आईडिया देख कोर्ट भी हो गया अचंभित, भविष्य में आरोपित होने की आशंका में आरोपी पर लाद दिए 13 मामले

बिहार के दरोगा का आईडिया देख कोर्ट भी हो गया अचंभित, भविष्य में आरोपित होने की आशंका में आरोपी पर लाद दिए 13 मामले

PATNA: बिहार में पुलिस किस तरह किसी को झूठे मामले में फंसाती है, यह सोमवार को पटना जिला अदालत में साबित हो गया। चोरी के एक मामले में दारोगा ने इसलिए आरोपित की केस डायरी में 13 अतिरिक्त मामले लाद दिए, क्योंकि उसे आशंका थी कि भविष्य में भी आरोपी इन मामलों में आरोपित पाया जा सकता है।

अदालत द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर भी दारोगा ने यही जवाब दिया। दारोगा की इस कार्यशैली पर संबंधित कोर्ट दंग रह गया और पटना के एसएसपी को दारोगा पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

दरअसल, शास्त्रीनगर में चोरी से संबंधित एक मामले में आरोपित राकेश रोशन छह जनवरी 2023 से जेल में बंद है। सोमवार को अदालत में जमानत के आवेदन पर सुनवाई के दौरान आरोपित ने अपने ऊपर छह मामले लंबित रहने की जानकारी दी।

जब इस मामले के अनुसंधानकर्ता दारोगा संजीव कुमार रजक से केस डायरी की मांग की गई तो उन्होंने आरोपित के ऊपर 19 मामले लंबित रहने का उल्लेख केस डायरी में किया। कोर्ट द्वारा स्पष्टीकरण मांगने पर अनुसंधानकर्ता ने स्वीकार किया कि शेष 13 मामले में राकेश रोशन आरोपित नहीं है, लेकिन भविष्य में आरोपित बन सकता है।

Find Us on Facebook

Trending News