DARBHANGA : शादी हुए अभी एक महीने का ही समय गुजरा था कि नवविवाहिता अपने पति का घर छोड़कर प्रेमी के घर पहुंच गई। जहां प्रेमी के घरवालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया, वहीं दूसरी तरफ घर की बहू की ऐसी हरकत देख ससुरालवालों ने भी उसे घर से बाहर निकाल दिया। अब युवती को न तो ससुराल वाले रखने को तैयार हैं और न ही प्रेमी के घर वाले उसे रखने को राजी हैं। लेकिन नव विवाहिता हर हाल में अपने प्रेमी साथ रहने को लेकर अडिग है। मौके पर पहुंची सिमरी थाना पुलिस ने युवती को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन युवती किसी भी कीमत पर प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।
यह पूरा मामला जिले के मोरो थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, 21 अप्रैल को लड़की की शादी मोरो थाना क्षेत्र के बसुआरा गांव में हुई थी। शादी के बाद नव विवाहिता का पति मजदूरी करने के लिए परदेस चला गया। इसके बाद नव विवाहिता का प्रेमी उससे मिलने उसके ससुराल पहुंच गया। इस दौरान प्रेमी से मिलते हुए उसे ससुराल वालों ने देख लिया। उसके बाद प्रेमी किसी तरह से जान बचाकर भाग गया।
ससुरालवालों ने घर से निकाला
वहीं ससुराल वालों ने नव विवाहिता के प्रेमी से मिलने का विरोध करना शुरु कर दिया। साथ ही उसे घर में रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद नव विवाहिता सीधे अपने प्रेमी के घर सिमरी थाना के सढवारा गांव पहुंच गई। जहां प्रेमी सहित प्रेमी के घरवालों ने भी उसे रखने से इनकार कर दिया। इसको लेकर काफी हाई वोल्टेज ड्रामा चला।
अब युवती को न तो ससुराल वाले रखने को तैयार हैं और न ही प्रेमी के घर वाले उसे रखने को राजी हैं। लेकिन नव विवाहिता हर हाल में अपने प्रेमी साथ रहने को लेकर अडिग है। मौके पर पहुंची सिमरी थाना पुलिस ने युवती को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन युवती किसी भी कीमत पर प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।
सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती को समझाने की कोशिश की जा रही है। तत्काल उसे प्रेमी के पास के दूसरे के घर में रखने का प्रबंध किया गया है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में युवती के पिता की तरफ से आवेदन मिला है, जिसमे दो वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग की बात कही गई है। लेकिन दोनों के अलग-अलग जाति से होने के कारण प्रेमी के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया था।