बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा लोकसभा के लिए सिर्फ आठ उम्मीदवारों के पर्चे सही, नौ नामांकन हुए रद्द

नवादा लोकसभा के लिए सिर्फ आठ उम्मीदवारों के पर्चे सही, नौ नामांकन हुए रद्द

NAWADA :  नवादा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने की नौ उम्मीदवारों की मंशा पर पानी फिर गया है। नामांकन पत्रों की जांच में आठ उम्मीदवारों के ही पर्चे सही पाए गए हैं। शेष का नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया है। इस प्रकार अब चुनावी मैदान में आठ उम्मीदवार शेष बचे हैं। जिसमें भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर, राजद प्रत्याशी श्रवण कुमार, निर्दलीय विनोद यादव, निर्दलीय गुंजन कुमार सहित गौतम कुमार बब्लू - भागीदारी पार्टी (पी), गनौरी पंडित - पिपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), रंजीत कुमार - बहुजन समाज पार्टी और आनन्द कुमार वर्मा- भारत जन जागरण दल शामिल हैं। 2 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। 

गौरतलब है कि शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में नामांकन पत्रों की जांच की गई। 17 उम्मीदवारों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा में आठ उम्मीदवारों के ही नामांकन वैध करार दिए गए।

REOPRT - AMAN SINHA

Suggested News