बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में ऑपरेशन मुस्कान से 15 लोगों के चेहरे पर लौटी ख़ुशी, पुलिस ने लौटाए चोरी और गुम हुए मोबाइल, अबतक एक करोड़ से अधिक के मोबाइल किया वापस

गया में ऑपरेशन मुस्कान से 15 लोगों के चेहरे पर लौटी ख़ुशी, पुलिस ने लौटाए चोरी और गुम हुए मोबाइल, अबतक एक करोड़ से अधिक के मोबाइल किया वापस

GAYA : ऑपरेशन मुस्कान से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट रही है. इसी कड़ी में गया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक एक करोड़ रुपए मूल्य से अधिक के मोबाइल की बरामदगी की है. अब तक कुल 502 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है. 

यह मोबाइल फोन चोरी हो गए थे या फिर गुम हो गए थे. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आज 15 मोबाइल को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामी को सौंपा गया है. वर्ष 2023 में 371 मोबाइल की बरामदगी की गई थी. वहीं, 1 जनवरी 24 से लेकर 10 जून तक 116 मोबाइल की बरामदगी की गई और आज 15 लोगों के बीच चोरी या गुम हुए मोबाइल का वितरण किया गया है.

एसएसपी ने कहा की अबतक जिले में कुल 502 मोबाइल को बरामद किया गया है. जिनका मूल्य एक करोड़ 40 हजार रुपए आंका गया है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस की विशेष टीम के द्वारा मोबाइल बरामदगी का काम किया जा रहा है.

गया से मनोज की रिपोर्ट

Suggested News