बेगूसराय में मृतक मुखिया के परिजनों से मिले विप में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, कहा बिहार में बेलगाम हैं अपराधी

BEGUSARAI : बेगूसराय में बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, विधायक कुंदन कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने परना पंचायत के मुखिया हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने उनके गांव पहुंचे हैं। परिजनों से मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने परिसदन में पत्रकारों से बातचीत की। जहां बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर जहां नीतीश सरकार पर हमला बोला।
वहीं केके पाठक प्रकरण में भी सरकार पर निशाना साधा। सम्राट चौधरी ने इस दौरान कहा कि बिहारी अस्मिता और बिहार के अधिकारियों को गाली दिया जा रहा है। ऐसे अधिकारियों को बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा। नीतीश कुमार अभिलंब के के पाठक पर कड़ी कार्रवाई करें।
इसके साथ ही कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बड़े भाई हैं। अगर उनके तरफ से कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर जरूर विचार किया जाएगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम है। लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। नीतीश कुमार में अब कुछ बचा नहीं है। 24- 25 में नीतीश मुक्त बिहार बनाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट