अपराधियों का तांडव : जहानाबाद में बदमाशों ने युवक को मारी सर में गोली,सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम..परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

JEHANABAD: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। आए दिन अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला जहानाबाद का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने आपसी झगड़े में युवक के सर पर गोली मार दी है।वहीं अस्पताल ले जाने के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि, जिले में पुलिस के लाख तत्परता के दावे के बावजूद अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला जिले के घोसी थाना क्षेत्र के लखावर के आसपास की है। जहां शाम में आर्मी और पुलिस के लिए फिजिकल की तैयारी में लगे लड़कों की टोली आपस में भिड़ गई।
वहीं दौरान रितेश कुमार नामक युवक को बगल के गांव के ही एक युवक ने गोली मार दी। सर में गोली लगने के बाद युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक रितेश ने दम तोड़ दिया।
मामले की सूचना के बाद घोसी थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।