बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

समस्तीपुर में बाढ़ के बाद डायरिया का प्रकोप, दहशत में ग्रामीण

समस्तीपुर में बाढ़ के बाद डायरिया का प्रकोप, दहशत में ग्रामीण

SAMASTIPUR : जिले में जहां कई गांव बाढ़ की चपेट में थे. वहीं अब पानी घटते ही डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. समस्तीपुर जिले में 15 दिनों के अंदर 50 से ज्यादा लोग डायरिया के शिकार हुए हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि और पंचायत के मुखिया के सहयोग से सरकारी डॉक्टर गांव में पहुंचे हैं. 

बताया जा रहा है की जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के रहियार उत्तर पंचायत के कोची गांव वार्ड नंबर 10 और 11 में लगभग 15 दिनों में 50 से ज्यादा लोग डायरिया के शिकार हो गए हैं. इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय मुखिया के सहयोग से पीएचसी शिवाजीनगर को सूचना दी गई. 

सूचना मिलते ही शिवाजीनगर पीएचसी के डॉ० अजय कुमार कुँवर अपने तीन सदस्यीय टीम के साथ कोची गांव पहुँचे. इसके बाद उन्होंने डायरिया से पीड़ित रानी कुमारी, ऋतु राज सहनी, अंजू देवी, रूपम कुमारी, सुभाष मंडल, राजकुमार सहनी, राज केसर सहनी, अरविंद सहनी, अमृता देवी,  सुरेश यादव, कैलाश सहनी, कमलेश सहनी, उपेन्द्र सहनी सहित लगभग 50 लोगों का इलाज किया. 

इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को आरएस घोल और दवाईया भी दी गई. कैम्प में उपस्थित डॉ० अजय कुमार कुँवर, चिकित्सा पदाधिकारी शिवाजीनगर धर्मेंद्र कुमार राम, पंचायत के मुखिया उद्यान मुखिया, कुमारी ललित, आशा कार्यकर्ता सुनीता कुमारी, कुमारी सीता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

समस्तीपुर से प्रवेश कुमार सोनू की रिपोर्ट

Suggested News