पीएमसीएच में कुछ देर तक बाधित रही ऑक्सीजन सप्लाई, मरीज हुए परेशान, मची अफरातफरी

 पीएमसीएच में कुछ देर तक बाधित रही ऑक्सीजन सप्लाई, मरीज हुए परेशान, मची अफरातफरी

PATNA: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया है। बताया जा रहा कि इस दौरान पीएमसीएच अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो गई है। जिससे मरीजों को काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ा।   

दरअसल, पटना पीएमसीएच में एक बड़ा हादसा टल गया है। मिली जानकारी अनुसार अस्पताल परिसर में एक पेड़ गिर गया। जिसके कारण 11 हजार का हाई टेंशन बिजली का तार भी टूट कर जमीन पर गिर गया।

हाईटेंशन तार गिरने से पीएमसीएच अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो गई। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तार गिरने से मरीजों और परिजनों में मची अफ़रा तफरी का माहौल कायम हो गया। 

वहीं मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मी पहुंच गए है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसा टाटा वार्ड के नजदीक का है।

Find Us on Facebook

Trending News