बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आतंकी बनने के लिए कश्मीर से पाकिस्तान गए मीर बन गए गायक

आतंकी बनने के लिए कश्मीर से पाकिस्तान गए मीर बन गए गायक

न्यूज़4नेशन डेस्क : कभी 'आतंकी' बनने का सपना देखने वाला युवा अगर अचानक गायक बन जाए तो हर किसी को हैरानी होगी. पर कश्मीर के एक युवक के साथ ऐसा ही हुआ है. कश्मीर के रहने वाले अल्ताफ अहमद मीर आतंकी बनने का सपना लेकर 1990 में पाकिस्तान चले गए थे. जब वह घर छोड़कर गए थे, तब उनकी उम्र महज 22 साल थी. इस बीच उनके घरवालों को उनकी कोई खोज-खबर नहीं मिली. अभी भी उनके घरवालों को उनके लौटने का इंतजार है. 
BOY-TURNED-SINGER-INSTEAD-OF-MILITANT2.jpg
मीर के जाने के 28 साल बाद मीर का एकबी गाना कश्मीर सहित पूरे भारत में पसंद किया जा रहा है. गाने का बोल हैँ "ऐ गुलो..." इसका हिंदी में मतलब होता है "ऐ फूल मेरे यार को तूने नहीं देखा, ऐ बुलबुलो मेरे दिलदार को ज़रा ढूंढ़ लो" यह पहला कश्मीरी गाना है जिसने कक स्टूडियों में अपनी जगह बनाई है. इस गाने को दो दिन के अंदर यूट्यूब दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.  
BOY-TURNED-SINGER-INSTEAD-OF-MILITANT3.JPG
मीर के परिजनों का कहना है कि बचपन से ही मीर को संगीत पसंद था, वह हमेशा गुनगुनाते रहता था. मीर को मिली प्रसिद्धि के बाद अब घरवालों की आस जागी है. उन्हें अब लग रहा है कि शायद मीर घर आ जाए. 

Suggested News