दर्दनाक ! बिहार के इस स्टेशन के पास तीन संदिग्ध युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत छानबीन में जुटी पुलिस

BANKA : कटोरिया बांका रेलखंड के पपरेवाकला से सटे रेललाइन पर सोमवार सुबह अगरतल्ला एक्सप्रेस से कटकर तीन व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कटोरिया थाना के पचपेड़वा गांव निवासी बताया गया है। हालांकि इस मामले को पुष्टि नहीं की जा रही है। घटना को लेकर कटोरिया थाना अध्यक्ष महेश्वर राय सदलबल पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सभी मृत युवक 30 से 25 वर्ष के बीच है।
जानकारी मिलते ही आरपीएफ व स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव के पहचान के लिए आसपास पूछताछ कर रही है। वहीं घटना के कारणों का भी पता करने में पुलिस जुट गई है