DESK : विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार आठ मैचों में जीत दर्ज करने का फायदा टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईसीसी रेटिंग में देखने को मिला है। जहां शुभमन गिल ने वनडे में ढाई साल से भी ज्यादा समय से नंबर एक पर चल रहे बाबर आजम को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। वहीं गेंदबाजी में भारत का जलवा नजर आ रहा है। यहां भारत के तेज गेंदबाज मो. सिराज अब वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए है। इससे पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी नंबर एक गेंदबाज थे।
अब मोहम्मद सिराज को 709 रेटिंग पॉइंट के साथ वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। उनके बाद साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज हैं, जिनके 694 रेटिंग पॉइंट हैं. मतलब ये कि टीम इंडिया के सिराज इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके रेटिंग पॉइंट 700 के पार हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा हैं। चौथे स्थान पर भारत के कुलदीप यादव हैं। वहीं शाहीन शाह अफरीदी अब नंबर एक से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। कुलदीप और शाहीन के बीच 3 अंक का फासला है. मतलब ये कि गेंदबाजों के बीच ICC रैंकिंग में कम्पीटिशन तगड़ा है।
टॉप टेन में चार भारतीय
टीम इंडिया के लिए खुशी की बात ये है कि जिन 5 गेंदबाजों के साथ वो वर्ल्ड कप 2023 के मैदान पर अपने विजय रथ को दौड़ा रहा है, उनमें से 5 टॉप 10 में हैं. सिराज- नंबर 1 और कुलदीप तो चौथे स्थान पर हैं ही. इनके अलावा जसप्रीत बुमराह नई रैंकिंग में 654 रेटिंग पॉइंट के साथ 8वें नंबर पर जबकि शमी 635 पॉइंट के साथ 10वें नंबर पर हैं
इस साल तीसरी बार बने नंबर वन
यह इस साल तीसरी बार है जब सिराज नंबर एक गेंदबाज बने हैं।मोहम्मद सिराज एशिया कप के शुरू होने से पहले वनडे रैंकिंग में 643 रेटिंग अंकों के साथ 9वें नंबर पर थे। अब उन्होंने 8 स्थान की छलांग लगाते हुए पहली पोजीशन हासिल कर ली है। जिसमें उनके अब 694 रेटिंग अंक हो गए हैं. सिराज ने एशिया कप में 12.2 के औसत से 10 विकेट हासिल किए. इससे पहले मोहम्मद सिराज मार्च 2023 में नंबर-1 पोजीशन पर पहुंचे थे। जिसके बाद उन्हें जोश हेजलवुड ने उस स्थान से हटाया था