बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किशनगंज में पंचायत चुनाव: 24 पंचायतों में एक ही मुखिया बचा पाया अपनी कुर्सी, जनता ने 23 नये चेहरे चुने

किशनगंज में पंचायत चुनाव: 24 पंचायतों में एक ही मुखिया बचा पाया अपनी कुर्सी, जनता ने 23 नये चेहरे चुने

किशनगंज. जिला के कोचाधामन प्रखंड में शांति पूर्ण तरीके से मतदान होने के बाद आज जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन बाजार समिति में शांतिपूर्ण तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई. कोचाधामन के कुल 24 पंचायतों में मुखिया, जिला परिषद, वार्ड सहित अन्य 6 पदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ.

इस चुनाव में लोगों ने नए उम्मीदवारों को जिम्मेदारी दी है. आपको बता दें कि कुल 24 पंचायत में से केवल एक पंचायत में ही पुराने मुखिया ने फिर से जीत दर्ज की है बाकी 23 पंचायत में जनता ने नए प्रत्याशी को चुना है और नए लोगों के हाथों में पाँचयतो कई जिम्मेदारी दिए हैं.

बता दें कि बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती राज का चुनाव हो रहा है. इसमें ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद का पांच सालों बाद चुनाव हो रहा है. बिहार में यह चुनाव इस बार 12 चरणों में हो रहा है.

Suggested News