बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झारखंड में पंचायत चुनाव शुरु, पहले चरण में 9819 सीटों पर हो रही वोटिंग

झारखंड में पंचायत चुनाव शुरु, पहले चरण में 9819 सीटों पर हो रही वोटिंग

रांची. झारखंड पंचायत चुनाव में शनिवार को पहले चरण की वोटिंग शुरु हुई. पहले चरण में 9819 सीटों पर वोट डाले जा रहे है. पहले चरण में 21 जिलों के 72 प्रखंडों के 1,117 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. जिसमें पंचायत सदस्यों की 7304 सीट, मुखिया की 1,117, पंचायत समिति सदस्यों की 1,256 और जिला परिषद सदस्यों की 146 सीटों पर वोटिंग हो रही है. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 17 हजार 822, मुखिया के लिए 6,890, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4,694 और जिला परिषद सदस्य के लिए 815 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60, अनारक्षित के 71 पद शामिल है.

चुनाव के लिए मतदान केंद्र- 14,079 और मतदाता- 52,22,815 हैं. इनमें पुरुष मतदाता- 26,76,109 और महिला मतदाता- 25,46,688 जबकि थर्ड जेंडर- 18 है. धनबाद के तोपचांची, टुंडी, पूर्वी टुंडी, बोकारो- गोमिया, पेटरवार, रामगढ़- दुलमी, चितरपुर, गोला, लोहरदगा- पेशरार, किस्को,  गुमला- रायडीह, सिसई, भरनो, रांची- बुंडू, राहे, सोनाहातु, तमाड़, सिमडेगा- कुरडेग, करसई, बोलबा, पाकरटांड़, पश्चिमी सिंहभूम- बंदगांव, चक्रधरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, सरायकेला खरसावां- ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह, चांडिल, पूर्वी सिंहभूम- घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, गूड़ाबांदा, गढ़वा- चिनियां, रंका, रमकंडा, भंडरिया, बड़गढ़, पलामू- मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, पिपरा, हरिहरगंज, उंटारी रोड, लातेहार- सरयू, लातेहार, चंदवा, चतरा- प्रतापपुर, कुंदा, चतरा, हजारीबाग- चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुशा, पदमा, गिरिडीह- जमुआ, गिरिडीह, गांडेय, देवघर- मोहनपुर, देवघर, देवीपुर, गोड्डा- पोड़ेयाहाट, गोड्डा, सुंदर पहाड़ी, साहिबगंज- बोरिया, पतना, बरहड़वा, पाकुड़- पाकुड़ और दुमका- रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड, शिकारीपाड़ा में चुनाव हो रहा है. 

पहले चरण के चुनाव में 5,057 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. पहले फेज में 30 हजार 221 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें से 17 हजार 437 महिलाएं कैंडिडेटिस हैं.पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी में चुनाव नहीं हों रहे है. झारखंड पंचायत चुनाव 2022 में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराये जा रहे है. दूसरे चरण का मतदान 19 मई, 24 मई को तीसरे और 27 मई को अंतिम चरण का मतदान होना है. दो चरणों की वोटिंग के बाद मतगणना शुरू हो जायेगी. वोटिंग सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी. बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है.


Suggested News