बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बौद्ध महोत्सव के दौरान लगाए गए पंचायत प्रदर्शनी, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

 बौद्ध महोत्सव के दौरान लगाए गए पंचायत प्रदर्शनी, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

गया -   बौद्ध महोत्स्व के अवसर पर पंचायत दर्शन मे बोधगया प्रखंड के पंचायत बसाढी के उप मुखिया द्वारा लगाए गये प्रदर्शनी का जिलाधिकारी गया डॉ त्याग राजन एसएम ने निरीक्षण किया,प्रर्दर्शनी के माध्यम से उक्त पंचायत में किए गए विकास कार्य की आकृति के माध्यम से दिखाया गया है,जिसका जिलाधिकारी और डीडीसी ने जमकर सराहना किया,वही पंचायत के मुखिया ईश्वर मांझी और उप मुखिया मनोरंजन प्रसाद समदर्शी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया,उसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-2023 / 2024 में  मुख्य योजनाओं को डमी  बना कर और छाया चित्र मे दर्शाया गया है जिसमें गोवर्धन योजना जिला का पहला योजना  जिसमे ठोस और तरल के साथ कृषि वशिस्ट को प्रबंधन कर मीथेन गैस उत्पादन कर गोबर के बदले हर घर मे पाईप लाइन के जरिये रसोई मे पहुंचने के उदेश्स से योजन सुचारु रूप से  ग्राम बतसपुर वार्ड 15 मे लाभकारी हो रहा है  ।

मनरेगा ग्रामीण हाट गया जिला का पहला योजना जिसमें हर रविवार को  गांव बत्तसपुर मे ग्रामीण आपनी रोजमर्रा की चीजें खरीद बिक्री करतें हैं  जिसे प्र्खंड  पचायत के दर्जनों  गांवों के ग्रामीणों को रोजगार मिलता है और काफ़ी  सहूलियत होती है । जीविका भवन  प्रखंड बोधगया का प्रथम भवन जिसमें  ग्रामीण महिलाओ को सशक्तिकरण करने के उदेश्य से मनरेगा योजना के वित से जीविका भवन का निर्माण किया गया है इस योजना से हजारों जीविका दीदियो को अपने क्षेत्रों में   विषेस विकास  के बैठक के लिए यह जीविका भवन काफी लाभकरी  साबित हो रहा है।

WPU ठोस एव तरल आपशिस्ट प्रबंधन  इस योजना से ग्राम पंचायत  बसाढ़ी के सभी 14 वार्डो के करीब 1500 घरों  से गीला एव सूखा कचड़ा का प्रबंधन करने के  उदेश्य से हर घर से सफाई कर्मियों के द्वरा उठाया जाता है. जो हर मोहल्ला को सफा सफाई एव स्वछता रह्ने मे लाभकारी सबित हो रहा .WSP बौद्ध महोत्स्व के अवसर पर पंचायत दर्शन मे बोधगया प्रखड़ के आदर्श ग्राम  पंचायत बसाढी के उप मुखिया द्वरा लगाए गये 2022-2023 / 2024 वित्तीय वर्ष में  मुख्य योजनाओं को डामी  बना कर और छाया चित्र मे दर्शाया गया है जिसमें  गोवर्धन योजना जिला का पहला योजना  जिसमे ठोस और तरल के साथ कृषि वशिस्ट को प्रबंधन कर मीथेन गैस उत्पादन कर गोबर के बदले हर घर मे पाईप लाइन के जरिये रसोई मे पहुंचने के उदेश्स से योजन सुचारु रूप से  ग्राम बतसपुर वार्ड 15 मे लाभकारी हो रहा है  ।


Suggested News