बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायती राज चुनाव: तीसरे चरण का मतदान कल, एसपी-डीएम ने नक्सल प्रभावित बूथों का किया निरीक्षण

पंचायती राज चुनाव: तीसरे चरण का मतदान कल, एसपी-डीएम ने नक्सल प्रभावित बूथों का किया निरीक्षण

नवादा. रजौली नक्सल प्रभावित 15 पंचायतों वाली रजौली प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इंटर विद्यालय रजौली में चुनाव कर्मियों ने अपना योगदान दे दिया है. प्रखंड के कुल 194 मतदान केंद्रों पर वोटिंग कराई जाएगी, जिसमें चलन मतदान केंद्र की संख्या 5 और सहायक मतदान केंद्र 13 बनाया गया है.

प्रखंड के 1 लाख 12 हजार 343 वोटर मतदान करेंगे. बता दें कि मुखिया पद के लिए पुरुष उम्मीदवार 66 व महिला उम्मीदवार 46, पंचायत समिति पद के लिए पुरुष उम्मीदवार 51 व महिला उम्मीदवार 60, सरपंच पद के लिए पुरुष उम्मीदवार 42 व महिला उम्मीदवार 26, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पुरुष उम्मीदवार 354 व महिला उम्मीदवार 391 व ग्राम कचहरी पंच पद के लिए पुरुष उम्मीदवार 80 व महिला उम्मीदवार 65 चुनावी मैदान में हैं.

इसी तरह रजौली दक्षिणी से जिला परिषद पद के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 4 महिला और छह पुरुष उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि रजौली उत्तरी से 4 पुरुष उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल मिलाकर 5 पदों के लिए 1195 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मतदाताओं की संख्या की बात करें तो 1 लाख 12 हजार 343 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 58 हजार 13, महिला मतदाता 54 हजार 320 और अन्य मतदाताओं की संख्या 10 है.

एसपी-डीएम ने किया नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में 8 अक्टूबर को मतदान होना है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से पूरी कर ली गई है, ताकि शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हो सके. प्रखंड के नक्सल प्रभावित चितरकोली पंचायत के रतनपुर और सवैयाटांड़ पंचायत की सभी नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण दौरा किया गया है. स्थानीय अधिकारियों से तैयारियों को लेकर पूरी जानकारी ली.

Suggested News