बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायती राज मंत्री ने कर दिया ऐलान - बिहार के निकायों में पहले से जनसंख्या नियंत्रण कानून में लागू, अब पंचायत चुनाव में भी होगी व्यवस्था

पंचायती राज मंत्री ने कर दिया ऐलान - बिहार के निकायों में पहले से जनसंख्या नियंत्रण कानून में लागू, अब पंचायत चुनाव में भी होगी व्यवस्था

PATNA : यूपी की तरह बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने को लेकर जहां सीएम नीतीश कुमार और भाजपा नेताओं में मतभेद की स्थिति है, वहीं इन सबके बीच बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर साफ कर दिया कि प्रदेश में पहले से ही यह कानून लागू है। 

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के नगर निकायों के चुनावों के लिए सरकार ने पहले ही यह नियम बना रखा है कि दो से अधिक बच्चे वाले लोग उम्मीदवार नहीं बन सकेंगे। अब यह व्यवस्था पंचायतों में लागू करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया कि यह नियम बनाने के बाद भी इसे लागू करने में एक साल का समय लग जाएगा। 

आनेवाले चुनाव पर असर नहीं

सम्राट चौधरी ने साफ किया कि अगर यह नियम बनता भी है तो आनेवाले पंचायत चुनाव पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 2026 के पंचायत चुनाव में ही इसे लागू किया जा सकता है।

देश में इस तरह के कानून की आवश्यकता

हालांकि इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के विचारों से अलग राय करते हुए कहा कि आज देश में इस कानून की जरुरत है। आज जो लोग शिक्षित हो रहे हैं, उनमें प्रजनन दर दो बच्चों तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि आज वह समय आ गया है कि दो से अधिक बच्चों वालों को कोई सुविधा नहीं मिले। सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि हर विभाग ऐसे प्रावधान लागू किए जाए



Suggested News