पानी-पानी GMCH : बारिश ने खोली मेडिकल कॉलेज के हाईटेक और अपग्रेड होने के दावों की पोल

PURNIA : पूर्णिया में बारिश से GMCH पूर्णिया बेहाल है। बारिश ने मेडिकल कॉलेज के हाईटेक और अपग्रेड होने के दावों की पोल खोलकर रख दी है। जोरदार बारिश की वजह से लेबर वार्ड के ऑपरेशन थियेटर, सर्जरी रूम, महिला वार्ड और नर्स रूम में लबालब पानी भरा है। तेज बारिश के बाद ये वार्ड झील में तब्दील हो गए। जिसके चलते कुछ मरीज घर वापस लौट गए तो वहीं कुछ मरीजों को कहीं और शिफ्ट किया गया है।

बारिश का पानी जीएमसीएच के रीजनल वैक्सीन सेंटर में प्रवेश कर जाने से लाखों का वक्सिन नष्ट हो गया। वैक्सीन सेंटर की मशीनें जल गईं हैं। इससे भी बदतर हालात जीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड,  एसएनसीयू, महिला वार्ड और आरवीएस तक जाने वाले रास्ते की है। जिससे मरीज और उनके परिजनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

Nsmch
NIHER

हालत ऐसे हैं कि इन महत्वपूर्ण वार्डों तो जाने में गर्भवती महिलाओ को खासी परेशानी हो रही है। यहां भारी बारिश के बाद घुटने से ऊपर तक पानी भर गया है। बारिश के पानी में एंबुलेंस से लेकर ऑटो तक फंस गए। भारी बारिश के कारण लेबर रूम के ऑपरेशन थियेटर और सर्जरी रूम में इंफेक्टेड बारिश का पानी प्रवेश कर गया। जिसके बाद बमुश्किल यहां से मरीजों को शिफ्ट कराया गया है।

  डिस्ट्रिक्ट इम्युनाइजेशन ऑफिसर डॉक्टर विनय मोहन ने बताया कि सुबह रिनल वैक्सीन सेंटर में बारिश का पानी प्रवेश कर गया। जिससे कमरे रखे 4 जिलों के लाखों के वैक्सीन नष्ट हो गए। वैक्सीन पानी में तैरते नजर आ रहे हैं। मशीनें नष्ट हो गई हैं। आरवीएस में रखा वैक्सीन बर्बाद हो गया है। एक वैक्सिन की कीमत 1500 आती है।  


जीएमसीएच के सुप्रीटेंडेंट वरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि जीएमसीएच में निर्माणाधीन कार्य चलने के कारण इस तरह के हालात बने हैं। मोटर से पानी निकाला जा रहा है। इमर्जेंसी में एडमिट होने वाली प्रसूता के लिए वैकल्पिक हल  निकाला जा रहा है।