बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में छठी के कार्यक्रम में शामिल होने आए युवक की हत्या से इलाके में दहशत, आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के बाद सुबह में मिला शव

नवादा में छठी के कार्यक्रम में शामिल होने आए युवक की हत्या से इलाके में दहशत,  आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के बाद सुबह में मिला शव

NAWADA : नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बलिया गांव में छठियारी कार्यक्रम में आए युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेक दिया गया। जिससे इलाके में सनसनी कायम हो गया। बताया गया कि कि गया जिला के फतेहपुर प्रखंड करियादपुर गांव का एक युवक 26 वर्षीय सुनील कुमार अपने मौसी के यहां छठियारी पूजन में बलिया गांव में सम्मलित होने आया था। 

इसी बीच सुबह रजौली के बलियारी रोड के चौथा गांव के  पास युवक की शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने देखा कि सड़क के किनारे शव पड़ा हुआ है। तभी ग्रामीणों ने 112 पुलिस  को सूचना दिया, सूचना पर पहुंची 112 टीम ने रजौली थाना को सूचना दिया। सूचना पर रजौली डीएसपी समेत रजौली थाना प्रभारी पवन कुमार भी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए . 

युवक अपने भतीजे के यहां छटियारी पूजन में सम्मिलित होने आया था। बुधवार की देर रात आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में नाच गाना का प्रोग्राम किया गया था। मृतक के मौसेरे भाई ने बताया कि रात में आपस में किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था जिसको लेकर हत्या किया गया है  इसी बीच युवक की हत्या कर सड़क के किनारे फेंक दिया गया है।रजौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

डीएसपी पंकज कुमार ने कहा है कि शव को बरामद किया गया है। जिसकी पहचान भी कर ली गई है। मृतक के गले पर एक निशान पाया गया है। इससे या प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या करके सड़क के किनारे शव को फेंक दिया है।  इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है। 

Editor's Picks