बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दो सत्रों में आयोजित हो रही पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर

दो सत्रों में आयोजित हो रही पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर

पूर्णिया. पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में पूर्णिया जिले के साथ साथ आसपास के बहुत से जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. बिहार अंडर-16 आयु वर्ग चयन समिति पूर्व सदस्य सह प्रशिक्षक व पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया कि अत्यधिक खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन आने के कारण दो सत्रों में प्रतियोगिता आयोजित करनी पड़ रही है. प्रथम सत्र सुबह 7 बजे से 11 बजे एवं द्वितीय सत्र अपराह्न 3 बजे से संध्या 7 बजे तक आयोजित किया जा रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों के इच्छुक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी भी प्रतियोगिता के बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉलीबॉल में भाग ले रहे हैं. यह युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर है. पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों के लिए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाकर बेहतरीन कार्य किए हैं. साथ ही आउटडोर जीम एवं चिल्ड्रन पार्क भी हमारे सामाज को उपलब्ध कराया है. यह अपने आप में पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा का कार्य काबिले तारीफ है.

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित ई-होम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में हो रही है. दिनांक 22/10/21 को प्रथम सत्र सुबह 7 बजे से 11 बजे तक में जिनका मैच वह इस प्रकार है -

बैडमिंटन :- बालिका वर्ग में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में

  • रसि  पिरयदरसि बनाम आस्था कूमारी 
  • गजाला सेख बनाम मोखसादा
  • भावना कूमारी बनाम खूसि कूमारी
  • जैसा इजात बनाम सनधी भारती

बॉलीबॉल :- बालक वर्ग

  • एस आर डी ए भी स्कूल बनाम  हाई स्कूल चम्पानगर

बॉलीबॉल :- बालिका वर्ग में

  • जे पी नगर बनाम राज्यकीय गर्ल्स हाई स्कूल
  • कोशी कालोनी बनाम पूर्णिया एथलेटिक्स

बास्केटबॉल :- बालक वर्ग में

  • पूर्णिया एथलेटिक्स बनाम पूर्णिया एथलेटिक्स के बीच सुबह 7 बजे मैच खेले जाएंगे

द्वितीय सत्र :- अपराह्न 3 बजे से संध्या 7 बजे तक

बैडमिंटन :- बालिका वर्ग ओपन टू आल में

  • सलोनी कूमारी बनाम रोशनी कूमारी 
  • खूशी बनाम सुमन सारधा 
  • समीमा गाजी बनाम अनीशा प्रिया 
  • गुनजा बनाम मिलन रानी

बॉलीबॉल :- बालक वर्ग में

  • बाईट केरियर स्कूल बनाम पी आई ई

बास्केटबॉल बालक वर्ग में

  • पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब बनाम टीम वारियर्स
  • सौर्य बनाम दी डैफोडिल के बीच मैच खेले जाएंगे

बैडमिंटन बास्केटबॉल, बॉलीबॉल के मैच रेफरी समय से पनोरमा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर ई होम में उपस्थित रहेंगे.


Suggested News