बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6: अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में सहरसा ने सुपौल को हराया, वहीं पूर्णिया ने भागलपुर को दी करारा शिकस्त..

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6: अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में सहरसा ने सुपौल को हराया, वहीं पूर्णिया ने भागलपुर को दी करारा शिकस्त..

PURNIA: पूर्णिया में पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का चौथा चरण का अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता जिला स्कूल के इतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर में चलता हुआ। अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा "सर " ने की । उन्होंने सहरसा एवं सुपौल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गण गाकर, बैलून उड़ाकर विविधता उद्घाटन किया। उन्होंने उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित खेल, खिलाड़ियों खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर है। इस अवसर का खिलाड़ियों को लाभ  मिलेगा। स्वस्थ जीवन शैली के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है। 

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के आयोजन पर पूर्व क्रिकेटर हरिशंकर झा एक कविता लिखी है। पूर्व क्रिकेटर हरिशंकर झा ने अपनी लिखी कविता स्वयं सिनियर डिप्टी कलेक्टर सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा को पढ़ कर सुनाया एवं प्रति भेंट की। हरिशंकर झा की कविता: कापी संलग्न है। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का चौथा चरण अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता से शुरू हो गई। अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

बीते मैचों के परिणाम:- सहरसा बनाम सुपौल के बीच मुकाबला खेला गया। सहरसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें आशीष ने 41 गेंदों 50 रन एवं मो. शाहीन अफरोज ने नाबाद 17 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया। सुपौल की ओर से गेंदबाजी करते हुए जियाउल ने 2 विकेट एवं दिवेश ने 2 विकेट प्राप्त किया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। यह सहरसा ने 29 से जीत हासिल कर ली। सुपौल की ओर मोहम्मद भुनेश्वर ने 55 गेंदों 50 रन,  मो. जियाउल ने 22 गेंदों में 19 रन एवं कृष्ण ने 12 गेदो में 19 रनों का योगदान दिया। सहरसा की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुलजार ने 2 विकेट एवं अमित ने 2 विकेट प्राप्त किया।

पूर्णिया बनाम भागलपुर:- भागलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन ही बना पाई। जिसमें साजन ने 39 गेंदों में 29 रन एवं रौशन 23 गेंदों 35 का योगदान दिया। पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए भूपेश ने 3 विकेट एवं सन्नी ने 2 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए 100 रनों का पीछा करते हुए पूर्णिया की टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 103 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत में शिखर सिंह ने 23 गेंदों 42 रन एवं भूपेश ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज ने 1 विकेट प्राप्त किया। 8 नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबला:- सुबह 9:00 बजे से अररिया बनाम सहरसा अपराह्न:- 12:00 बजे से लखीसराय बनाम वैशाली के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच में अंपायरिंग की भूमिका निभा रहे हैं:- एस एस प्रसाद पिंटू, बिमल मुकेश, आदित्य कुमार सिंह एवं अनमोल कुमार सिन्हा। स्कोरर:- प्रिंस कुमार। 

अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन, मो नैयर अली, जितेन्द्र कुमार सिन्हा"गोपी ",वेदांत कुमार झा,शिवम् राज, हर्ष कुमार झा, रितेश कुमार झा,आशुतोष कुमार सहरसा के टीम प्रभारी कुंदन कुमार सिंह, प्रमोद पंसारी, तोहिन, सागर बर्मन, सुपौल के प्रभारी नरूलाह सागर उपस्थित थे।

Suggested News